IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह का शर्मनाक 'शतक', मैनचेस्टर में 7 साल के टेस्ट करियर पर लगा दाग; पहली बार हो गया ऐसा
मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दौरान बुमराह के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। बुमराह ने अपने सात साल के टेस्ट करियर में पहली बार टेस्ट मैच की एक पारी में 100 या उससे ज्यादा रन खर्च किए। साथ ही अपने करियर में दूसरी बार एक इनिंग में 30 से ज्यादा ओवर की गेंदबाजी की।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह के जहां टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की चर्चा है। वहीं, मैनचेस्टर टेस्ट मैच के जसप्रीत बुमराह शायद ही भूल पाएं। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में बुमराह के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया, जिसके चलते उनके 7 साल के टेस्ट करियर पर एक दाग लग गया।
मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत की पहली 358 रन पर सिमट गई। इसके जबाव में इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाए और 311 रन की बढ़त हासिल की। जो रूट और बेन स्टोक्स ने शतकीय पारियां खेलीं। जडेजा को चार तो सुंदर और बुमराह को दो-दो विकेट मिले।
7 साल के टेस्ट करियर पर लगा दाग
इस मैच में जसप्रीत बुमराह के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने 100 से ज्यादा रन खर्च किए। यह पहली बार है जब जसप्रीत बुमराह ने किसी टेस्ट मैच की एक पारी में 100 से ज्यादा रन दिए हैं। इससे पहले उन्होंने 2024/25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमसीजी में 28.4 ओवर में 99 रन (4 विकेट) दिया था।
पहली बार हुआ ऐसा
बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार 100 से ज्यादा रन दिए हैं। बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 33 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान 5 मेडन ओवर करते हुए कुल 112 रन लुटाए दिए। इसके अलावा बुमराह के नाम एक और अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ।
दूसरी बार फेंका 30 से ज्यादा ओवर
बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में दूसरी बार एक इनिंग में 30 या उससे ज्यादा ओवर फेंके। इससे पहले उन्होंने 2021 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 36 ओवर फेंके थे। अब मैनचेस्टर में बुमराह ने 33 ओवर गेंदबाजी की और मात्र दो विकेट ही चटका पाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।