Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    148 साल के इतिहास में जो कोई अंग्रेज कप्तान न कर सका वो काम कर गए बेन स्टोक्स, मैनचेस्टर में बना दिया महारिकॉर्ड

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 04:47 PM (IST)

    इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा। यह उनके टेस्ट करियर का 14वां टेस्ट शतक रहा। मैनचेस्टर में चोटिल होने के बावजूद वह मैदान पर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने पहले रूट के साथ नाबाद 142 रन की साझेदारी की। इसके बाद रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गये थे।

    Hero Image
    बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर में जड़ा शतक। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। जो रूट के बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने शतक जड़ दिया है। इस शतक की बदौलत बेन स्टोक्स का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के 148 साल में यह कमाल करने वाले पहले कप्तान बन गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट के 148 साल में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई कप्तान एक ही मैच में पांच विकेट और शतक जड़े। अब बेन स्टोक्स ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश कप्तान बन गए हैं। स्टोक्स ने भारत की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे।

    बने चौथे खिलाड़ी

    साथ ही बेन स्टोक्स एक टेस्ट मैच में पांच विकेट और शतक बनाने वाले इंग्लैंड के चौथे खिलाड़ी बने। इससे पहले इयान बॉथम (5 बार), टोनी ग्रेग (एक बार) और गस एटकिंसन (एक बार) यह कारनामा कर चुके हैं। यह शतक बेन स्टोक्स के टेस्ट करियर का 14वां शतक रहा।

    एक ही टेस्ट में 100 और 5 विकेट लेने वाले कप्तान-

    • डेनिस एटकिंसन (वेस्टइंडीज) बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिजटाउन, 1955
    • गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 1966
    • मुश्ताक मोहम्मद (पाकिस्तान) बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1977
    • इमरान खान (पाकिस्तान) बनाम भारत, फैसलाबाद, 1983
    • बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) बनाम भारत, मैनचेस्टर, 2025*

    पूरे किए 7 हजार रन

    इसके अलावा बेन स्टोक्स ने एक और खास उपलब्धि हासिल की। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना 7000 रन पूरे किए। यही नहीं बेन स्टोक्स ने 8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट हासिल किए थे। वहीं, लगभग तीन साल बाद टेस्ट शतक जड़ा है।

    तीसरे दिन जो रूट ने अपने अनुभव और बेहतरीन स्ट्रोक प्ले का प्रदर्शन। वह 150 रन बनाकर आउट हुए। रूट और बेन स्टोक्स के बीच नाबाद 142 रन की साझेदारी हुई। कप्तान स्टोक्स पैर में क्रैंप की वजह से मैदान से बाहर चले गए थे। छठी विकेट गिरने के बाद वह फिर मैदान पर वापस आए।