Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shubman Gill Biography: बेटे को OUT करने वाले बॉलर को शुभमन के पिता कितने पैसे देते थे? कौन सा जर्सी नंबर चाहते थे गिल?

    By Piyush KumarEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Fri, 17 Nov 2023 10:48 PM (IST)

    Shubman Gill Biography टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला जब चलता है तो विपक्षी गेंदबाजों की मानों शामत आ जाती है। पिता के सपने को पूरा करने के लिए गिल ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। साल 2018 में शुभमन टीम इंडिया के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप में चुने गए। वहीं गिल ने साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया।

    Hero Image
    Shubman Gill Biography: पढ़ें टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की जिंदगी से जुड़ी इन दिलचस्प कहानी।

    जेएनएन, नई दिल्ली। Shubman Gill Biography। जुनून, जिद्द और जबरदस्त टैलेंट मिला दें तो शुभमन गिल जैसा सितारा बनता है। पिता के सपने को हकीकत में बदलने के लिए गिल ने क्रिकेट में अपना सबकुछ झोंक दिया। गिल जब बचपन में सोते तो अपने बल्ले को अपना पास लेकर सोते। क्रिकेट के लिए गिल का यह प्यार उन्हें भारत टीम एक का शानदार सलामी बल्लेबाज बना दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे के लिए रख दी ये शर्त

    पंजाब के फाजिल्का जिले के चक खेरेवाला गांव में जन्मे शुभमन के पिता ने खेत एक हिस्से को स्थायी क्रिकेट ग्राउंड बना दिया, जहां उनका बेटा प्रैक्टिस कर सके। बेटे को क्रिकेट बनाने के लिए पिता लखविंदर सिंह युवा गेंदबाजों को चुनौती देते को जो भी उनके बेटे को आउट करेगा, उन्हें वो 100 रुपये इनाम देंगे।

    तकरीबन पांच छह महीने तक लखविंदर सिंह के बहुत सारे पैसे खर्च हुए, लेकिन उन्हें अपने बेटे पर पूरा भरोसा था कि एक न एक दिन उनके बेटे को कोई आउट न कर सकेगा। धीरे-धीरे शुभमन के आगे गेंदबाजों ने घुटने टेकने शुरू कर दिए।

    पीसीए मोहाली में लिया दाखिला

    अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए वो गांव की खेतीबाड़ी छोड़कर मोहाली शिफ्ट हो गए। पीसीए मोहाली की क्रिकेट एकेडमी में शुभमन ने एडमिशन लिया। शुभमन के पिता ने बताया कि वो क्रिकेट कोचिंग के लिए सुबह  3.30 बजे उठते थे और 4 बजे एकेडमी में पहुंच जाते थे। दिनभर प्रैक्टिस करते और शाम को खड़े होकर सीनियर प्लेयर्स के सेशन को देखते थे।

    जर्सी नंबर को लेकर है दिलचस्प कहानी

    अंडर-19 में जब वो सेलेक्ट हुए तो उन्होंने अपनी जर्सी के लिए 7 नंबर की मांग की, लेकिन ये नंबर उपलब्ध नहीं थी। उन्हें लाचार होकर 77 नंबर की जर्सी पहननी पड़ी।

    साल 2016-17 में पंजाब के लिए उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में अपना कदम रखा। इसके बाद साल 2017 में विजय हजारे ट्रॉफी और इसी साल रणजी ट्रॉफी मैच खेला।

    2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में शुभमन का इंडियन टीम में सिलेक्शन हुआ। जहां उन्होंने पांच मैच में 124 की औसत से 372 रन बनाए। इस दमदार खेल के बूते ही आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स ने जगह दी बाद में भारतीय टीम में भी एंट्री पाई। आईपीएल ऑक्शन में केकेआर ने उन्हें गिल को 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा।

    टी20 में गजब का है रिकॉर्ड

    गिल ने साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेलते हुए उन्हें डेब्यू किया। इसके बाद साल 2020 में उन्होंने टेस्ट मैच में डेब्यू किया।

    टी20 फॉर्मेट में गिल के नाम एक शानदार रिकॉर्ड है। दरअसल, गिल टी20 फॉर्मेट में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ खेलते हुए गिल ने अपने वनडे करियर में 1500 रन पूरे किए। 

    शुभमन-सारा का लव कनेक्शन

    पिछले कुछ सालों से इस बात की खूब चर्चा हो रही है कि शुभमन गिल, सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं। कई बार दोनों की एक साथ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहती है। कई बार शुभमन की बल्लेबाजी को देखने के लिए सारा मैदान में मौजूद रहती हैं।

    यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja Biography: डॉन ब्रैडमैन के साथ क्यों लिया जाता है जडेजा का नाम?, जब जड्डू की शादी में चलने लगी थी गोलियां