Ravindra Jadeja Biography: जब जड्डू की शादी में चलने लगी थी गोलियां, क्यों डॉन ब्रैडमैन के साथ लिया जाता है जडेजा का नाम
Ravindra Jadeja Biography भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की क्रिकेट लाइफ हो या पर्सनल लाइफ दोनों काफी मजेदार है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जडेजा का कारनामा हमेशा याद किया जाएगा। जडेजा ने हमेशा बल्लेबाजी गेंदबाज और फील्डिंग से टीम को मैच जिताने में एक अहम योगदान निभाया है। आइए रवींद्र जडेजा की जिंदगी पर एक नजर डालें।

जेएनएन, नई दिल्ली। Ravindra Jadeja Biography: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मुकाबले में जब कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) आउट हो गए तो चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस की सांसें अटक गई थी। उस वक्त टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी सर जडेजा पर फैंस की पूरी उम्मीद टिकी थी। सीएसके को जीत के लिए दो गेंदों पर दस रन की जरूरत थी।
आखिरी गेंद से पहले धोनी की आंखें बंद थी और स्ट्राइक पर मौजूद रवींद्र जडेजा ने अंतिम गेंद पर जैसे ही चौका जड़ा वैसे ही चेन्नई के प्लेयर्स जडेजा की ओर दौड़ पड़े। एम एस धोनी की आखें नम थी। अक्सर भावनाओं को अपने नियंत्रण में रखने वाले माही ने जडेजा को अपनी गोद में उठा लिया। यह पल जडेजा शायद ही कभी भूल सकेंगे।
इसमें कोई दोराय नहीं कि रवींद्र जडेजा एक मैच विनर हैं। चाहे अंतरराष्ट्रीय मैच हो या आईपीएल, जडेजा ने हमेशा टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जडेजा एक शानदार बल्लेबाज हैं, एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और एक नायाब फील्डर हैं।
रवींद्र जडेजा की शुरुआती जिंदगी
रवींद्र अनिरुद्ध सिंह जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को गुजरात के जामनगर के नवागाम-घेड़ में हुआ। उन्होंने नवागाम-घेड़ के शारदा ग्राम स्कूल में पढ़ाई की। बचपन से ही क्रिकेट में रूचि रखने वाले जडेजा एक कॉलेज ड्रॉपआउट हैं।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किया कमाल
साल 2005 में वो भारत के अंडर-19 टीम में शामिल हो गए। उस समय उनकी उम्र महज 16 साल थी। 2006 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए जडेजा को टीम में चुना गया। 2008 में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में उन्हें भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया।
2006-7 में जडेजा ने दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन और सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी के लिए चुने गए। 2008-9 के रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने 739 रन और 42 विकेट झटके। 2008 में उन्होंने अपने करियर का तीन तिहरा शतक जड़ा। वो तीन बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। यह कारनामा उन्होंने महज 23 साल की उम्र में कर दिया।
जड्डू से 'सर जडेजा' बनने की कहानी
गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा दुनिया के आठवें और भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज है, जिसने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तीन ट्रिपल सेंचुरी जड़ी है। उनसे पहले ये कारनामा करने वाले डॉन ब्रैडमैन, ब्रायन लारा, बिल पॉन्सफोर्ड, वॉल्टर हैमंड, डब्ल्यूजी ग्रेस, ग्रीम हिक और माइक हसी हैं।
इन दिग्गज खिलाड़ियों के बीच जडेजा का नाम शुमार है इसलिए मजाक और प्यार से उन्हें 'सर रवींद्र जडेजा' कहा जाता है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आगमन
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा को साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनाया गया। जडेजा ने अपने पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में नाबाद 60 रन पर पारी खेली।
इसके बाद 10 फरवरी 2009 में उन्होंने पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने साल 2012 में अपना टेस्ट डेब्यू किया।
रवींद-रिवाबा की लव स्टोरी
रवींद्र जडेजा ने इंजीनिर रीवा सोलंकी के साथ 17 अप्रैल 2016 को शादी रचाई। दोनों की मुलाकात जडेजा की बहन नैना रिवाबा ने कराई। दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई। मिलते ही दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। फिर फोन नंबर एक्सचेंज हुए। बातचीत शुरू हुई और प्यार की बात शादी तक पहुंच गई।
मुलाकात के तीन महीने बाद दोनों ने सगाई कर ली। इसके तुरंत बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए। राजकोट में दोनों की धूमधाम से शादी रचाई गई। हालांकि, शादी के बीच एक विवाद भी खड़ा हो गया।
दरअसल, शादी के दौरान जब दुल्हन रिवाबा की आगमन हुई तो गोलियां चलने लगी। काफी हवाई फायरिंग की गई। गोलिंया चलने की वजह से पुलिस ने शिकायत भी दर्ज कर ली।
विधायक है रिवाबा
रिवाबा फिलहाल जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं। दोनो की एक बेटी है, जिसका नाम निध्याना जडेजा है।
जानकारी के मुताबिक, रवींद्र जडेजा की कुल नेटवर्थ करीब 115 करोड़ रुपये हैं। उनकी सलाना आय लगभग 16 करोड़ है। वहीं, विज्ञापन के जरिए जडेजा की अच्छी कमाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।