Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Shreyas Iyer Injury Updates: श्रेयस अय्यर कम से कम तीन हफ्ते तक रहेंगे बाहर, बाईं पसली में लगा झटका

    Updated: Sun, 26 Oct 2025 06:00 AM (IST)

    इस मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि श्रेयस को मैच के दौरान ही स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था। शुरुआती जांच के अनुसार इस झटके से उन्हें कम से कम तीन हफ्ते तक खेल से बाहर रहना होगा।

    Hero Image

    फील्डिंग के दौरान श्रेयस को लगी चोट।

    जेएनएन, नई दिल्ली। भारत के नए वनडे उप-कप्तान श्रेयस अय्यर को कम से कम तीन हफ्ते या उससे ज्यादा समय तक खेल से बाहर रहना पड़ सकता है, क्योंकि शनिवार को सिडनी में तीसरे वनडे के दौरान हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी का कैच लेते समय उनकी बाईं पसली में झटका लग गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक यह निश्चित नहीं हो सकता है कि वह 30 नवंबर को रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के पहले वनडे के लिए समय पर फिट होंगे या नहीं। इस मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि श्रेयस को मैच के दौरान ही स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था। शुरुआती जांच के अनुसार इस झटके से उन्हें कम से कम तीन हफ्ते तक खेल से बाहर रहना होगा।

    सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को करना होगा रिपोर्ट

    सूत्र ने कहा कि वापसी पर उन्हें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करना होगा। यह तय करने से पहले कि उन्हें ठीक होने में और समय लगेगा या नहीं, आगे की रिपोर्ट का इंतजार है। अगर यह हेयरलाइन फ्रैक्चर है तो इसमें ज्यादा समय लग सकता है। जब साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में उनके हिस्सा लेने के बारे में पूछा गया तो सूत्र ने जवाब दिया कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

    ऐसी लगी चोट

    यह चोट ऑस्ट्रेलिया की पारी के 34वें ओवर के दौरान लगी। जब अय्यर ने हर्षित राणा की गेंद पर ऐलेक्स कैरी का शानदार कैच पकड़ा। कैरी ने गेंद को सीधे मारने की कोशिश की लेकिन ऊपरी किनारा लगने से गेंद पीछे की ओर प्वाइंट और डीप थर्ड के बीच ऊंचाई में चली गई। अय्यर ने बैकवर्ड पॉइंट से पूरी रफ्तार में दौड़ लगाई और गेंद का पीछा किया।

    जुरैल ने की फील्डिंग

    जैसे ही गेंद गिरने लगी, उन्होंने डाइव लगाकर कैच पकड़ा, लेकिन जमीन पर जोर से गिरने से उन्हें चोट लग गई। उन्होंने तुरंत दर्द में अपने छाती के पसलियों को पकड़ लिया। इसके बाद फीजियो आए और उनके साथ अय्यर मैदान से बाहर चले गए। उनकी जगह सब्सटीट्यूट के रूप जुरैल फील्डिंग करने के लिए मैदान पर आए थे।

    यह भी पढे़ं- IND vs AUS: श्रेयस अय्यर की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, जांच के लिए अस्पताल में भर्ती; फील्डिंग करते समय लगी चोट