Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranji Trophy: IPL मेगा नीलामी से पहले श्रेयस अय्यर ने दिखाए तेवर, बल्ले से मचाया कोहराम; ठोकी लगातार दूसरी सेंचुरी

    Updated: Wed, 06 Nov 2024 06:22 PM (IST)

    भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे और कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा रिटेन नहीं किए गए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस समय रणजी ट्रॉफी में जमकर बवाल मचा रहे हैं। उन्होंने लाल गेंद के इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरा शतक ठोका है। इसी के साथ अय्यर ने टीम इंडिया में अपनी वापसी की दावेदारी को मजबूत किया है और आईपीएल फ्रेंचाइजियों का ध्यान भी खींचा है।

    Hero Image
    श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी में जमाया एक और शतक

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इसी महीने आईपीएल के अगले सीजन के लिए नीलामी होनी है। ये मेगा नीलामी है जहां खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसेगा। इस नीलामी से पहले जब हर फ्रेंचाइजी ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी को तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने सभी को हैरान कर दिया। कोलकाता ने अपने विजयी कप्तान श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया। अब अय्यर ने नीलामी से पहले अपने बल्ले का जौहर दिखाया है और लगातार दूसरा शतक ठोका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अय्यर की कप्तानी में ही कोलकाता ने आईपीएल-2024 का खिताब जीता था। वह इस समय रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। वह मुंबई की टीम का हिस्सा हैं जिसका सामना शरद पवार क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड में ओडिशा से हो रहा है। इस मैच का आज पहला दिन है और पहले ही दिन अय्यर ने शतक जमा दिया है। अय्यर के शतक के दम पर मुंबई ने पहले दिन का अंत तीन विकेट खोकर 385 रनों के साथ किया है।

    यह भी पढ़ें- Border Gavaskar Trophy के बाद अब इस टीम में नहीं मिली Mohammed Shami को जगह, स्‍क्वॉड का एलान हुआ

    अय्यर की शानदार पारी

    मुंबई की टीम को शुरुआती झटका लग गया था। आयुश महात्रे सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन इसके बाद अंगकृष रघुवंशी ने सिद्देश लाड़ के साथ मिलकर टीम को संभाला और 135 रनों की साझेदारी की। रघुवंशी शतक पूरा नहीं कर पाए और 92 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 124 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और तीन छक्के मारे। उनके जाने के तुरंत बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे आउट हो गए। उनके बाद आए अय्यर ने क्रीज पर कदम रखा और सिद्देश के साथ मिलकर टीम को मजबूत किया।

    सिद्देश ने जहां सूझ-बूझ भरी पारी खेली वहीं अय्यर ने थोड़ा तेजी से रन बनाए। उन्होंने 92.68 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक वह 152 रन बनाकर नाबाद हैं। अय्यर ने 164 गेंदों का सामना किया है और 18 चौकों के अलावा चार छक्के मारे हैं। अय्यर और सिद्देश के बीच अभी तक चौथे विकेट के लिए 385 रनों की साझेदारी हो गई है।

    दूसरा शतक

    ये अय्यर का रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले वह महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मैच में भी शतक जमा चुके हैं। महाराष्ट्र के खिलाफ अय्यर ने 142 रनों की पारी खेली थी। अब ओडिशा के खिलाफ उन्होंने एक और शतक जमाया है। अय्यर को टेस्ट टीम में वापसी का इंतजार है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी। अय्यर ने लगातार दो शतकों के साथ आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों का ध्यान अपनी तरफ तो खींचा है साथ ही सेलेक्टर्स का ध्यान भी अपनी तरफ खींचा है।

    यह भी पढ़ें- Mohammed Shami कर्नाटक के खिलाफ नहीं खेलेंगे रणजी मैच, Border Gavaskar Trophy में लेट एंट्री की उम्मीद भी खत्म?