Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs UAE: कुलदीप-अभिषेक नहीं, BCCI ने इसे चुना इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर; कोच मोर्नी मोर्कल ने दिया खास अवॉर्ड

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 06:33 PM (IST)

    एशिया कप 2025 की भारतीय टीम ने जीत के साथ शुरुआत की। अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने यूएई को 9 विकेट से रौंदा। कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते पूरी यूएई टीम 57 रन पर ही ढेर हो गई थी। जवाब में अभिषेक शर्मा के तूफान के चलते भारतीय टीम 27 गेंदों पर ही इस मुकाबले को जीत लिया।

    Hero Image
    शिवम दुबे ने चटकाए 3 विकेट। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 की भारतीय टीम ने विजयी शुरुआत की। बुधवार को अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने यूएई को 9 विकेट से हराया। कुलदीप यादव की धारदार गेंदबाजी के चलते पूरी टीम यूएई टीम 57 रन पर ही ढेर हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवाब में अभिषेक शर्मा के तूफान के चलते भारतीय टीम 27 गेंदों पर ही इस मुकाबले को जीत लिया। मुकाबले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर को सम्‍मानित किया। हालांकि, यह अवॉर्ड न तो कुलदीप यादव और न ही अभिषेक शर्मा को मिला।

    बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

    मुकाबले के बाद बीसीसीआई ने एक्‍स पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें देखा जा सकता है कि शिवम दुबे को इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर चुना गया। गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल ने उन्‍हें मेडल पहनाकर सम्‍मानित किया। यूएई के खिलाफ दुबे ने 2 ओवर गेंदबाजी की थी। इस दौरान वह काफी किफायती रहे। भारतीय ऑलराउंडर ने 2 की इकोनॉमी से 4 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।

    इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के बाद शिवम दुबे ने कहा, "मैंने आज गेंदबाजी का आनंद लिया। मैं इस मैच में गेंदबाजी करना चाहता था। आज मुझे मौका मिल गया। मैंने बहुत मेहनत की है। मोर्ने मोर्कल का धन्यवाद।"

    मुकाबले का हाल

    मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी यूएई टीम अच्‍छी शुरुआत के बाद ढेर हो गई। कप्‍तान मुहम्मद वसीम और अलीशान शराफू के बीच पहले विकेट के लिए 26 रन की पार्टनरशिप हुई। जसप्रीत बुमराह ने इस साझेदारी को तोड़कर भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्‍होंने शराफू को बोल्‍ड किया। शराफू ने 17 गेंदों पर 22 रन बनाए। मुहम्मद वसीम ने 22 गेंदों पर 19 रन बनाए।

    भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। शिवम दुबे ने 3 शिकार किए। जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 सफलता मिली। 58 रन के टारगेट को भारतीय टीम ने 93 गेंद पहले ही चेज कर लिया। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन और शुभमन गिल 9 गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाए। कप्‍तान सूर्यकुमार यादव 2 गेंदों पर 7 रन बनाकर नाबाद रहे।

    यह भी पढ़ें- Suryakumar Yadav का कप्‍तानी में कोई सानी नहीं, रोहित, विराट और धोनी से हर मामले में बेहतर; आंकड़े दे रहे गवाही

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: इंजरी ने बढ़ाई पाकिस्‍तान टीम की टेंशन, भारत के खिलाफ मैच से पहले खेमे में मची खलबली