IND vs UAE: कुलदीप-अभिषेक नहीं, BCCI ने इसे चुना इम्पैक्ट प्लेयर; कोच मोर्नी मोर्कल ने दिया खास अवॉर्ड
एशिया कप 2025 की भारतीय टीम ने जीत के साथ शुरुआत की। अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने यूएई को 9 विकेट से रौंदा। कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते पूरी यूएई टीम 57 रन पर ही ढेर हो गई थी। जवाब में अभिषेक शर्मा के तूफान के चलते भारतीय टीम 27 गेंदों पर ही इस मुकाबले को जीत लिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 की भारतीय टीम ने विजयी शुरुआत की। बुधवार को अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने यूएई को 9 विकेट से हराया। कुलदीप यादव की धारदार गेंदबाजी के चलते पूरी टीम यूएई टीम 57 रन पर ही ढेर हो गई थी।
जवाब में अभिषेक शर्मा के तूफान के चलते भारतीय टीम 27 गेंदों पर ही इस मुकाबले को जीत लिया। मुकाबले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इम्पैक्ट प्लेयर को सम्मानित किया। हालांकि, यह अवॉर्ड न तो कुलदीप यादव और न ही अभिषेक शर्मा को मिला।
बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो
मुकाबले के बाद बीसीसीआई ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें देखा जा सकता है कि शिवम दुबे को इम्पैक्ट प्लेयर चुना गया। गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल ने उन्हें मेडल पहनाकर सम्मानित किया। यूएई के खिलाफ दुबे ने 2 ओवर गेंदबाजी की थी। इस दौरान वह काफी किफायती रहे। भारतीय ऑलराउंडर ने 2 की इकोनॉमी से 4 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।
इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के बाद शिवम दुबे ने कहा, "मैंने आज गेंदबाजी का आनंद लिया। मैं इस मैच में गेंदबाजी करना चाहता था। आज मुझे मौका मिल गया। मैंने बहुत मेहनत की है। मोर्ने मोर्कल का धन्यवाद।"
𝗗𝗿𝗲𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴 𝗥𝗼𝗼𝗺 𝗕𝗧𝗦 | 𝗜𝗺𝗽𝗮𝗰𝘁 𝗣𝗹𝗮𝘆𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗠𝗮𝘁𝗰𝗵 𝗔𝘄𝗮𝗿𝗱
Smiles and banter all around in the #TeamIndia dressing room after a commanding win against the UAE 😊 😎
Watch 🎥 🔽 #AsiaCup2025 | #INDvUAEhttps://t.co/eRYLdVyGdx
— BCCI (@BCCI) September 11, 2025
मुकाबले का हाल
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी यूएई टीम अच्छी शुरुआत के बाद ढेर हो गई। कप्तान मुहम्मद वसीम और अलीशान शराफू के बीच पहले विकेट के लिए 26 रन की पार्टनरशिप हुई। जसप्रीत बुमराह ने इस साझेदारी को तोड़कर भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने शराफू को बोल्ड किया। शराफू ने 17 गेंदों पर 22 रन बनाए। मुहम्मद वसीम ने 22 गेंदों पर 19 रन बनाए।
भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। शिवम दुबे ने 3 शिकार किए। जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 सफलता मिली। 58 रन के टारगेट को भारतीय टीम ने 93 गेंद पहले ही चेज कर लिया। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन और शुभमन गिल 9 गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव 2 गेंदों पर 7 रन बनाकर नाबाद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।