Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Asia Cup 2025: इंजरी ने बढ़ाई पाकिस्‍तान टीम की टेंशन, भारत के खिलाफ मैच से पहले खेमे में मची खलबली

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 04:46 PM (IST)

    एशिया कप 2025 का मंगलवार से आगाज हुआ। 8 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में अब तक 2 मुकाबले हो चुके हैं। शुक्रवार को पाकिस्‍तान टीम का सामना ओमान से अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होगा। इससे पहले पाकिस्‍तान के लिए बुरी खबर सामने आई है। पाकिस्‍तान के कप्‍तान सालमान आगा पूरी तरह फिट नहीं हैं।

    Hero Image
    रविवार को भारत-पाकिस्‍तान की होगी टक्‍कर। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 का मंगलवार से आगाज हुआ। 8 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में अब तक 2 मुकाबले हो चुके हैं। शुक्रवार को पाकिस्‍तान टीम का सामना ओमान से अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होगा। इससे पहले पाकिस्‍तान के लिए बुरी खबर सामने आई है। पाकिस्‍तान के कप्‍तान सालमान आगा पूरी तरह फिट नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीच में छोड़ी ट्रेनिंग

    सलमान आगा ने बुधवार को दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में ट्रेनिंग सेशन बीच में ही छोड़ दिया। उन्‍हें हल्की ऐंठन के बाद गर्दन पर पट्टी बांधे हुए देखा गया। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान टीम के साथ ट्रेवल कर रहे थे, लेकिन वे वार्म-अप और हल्की फुटबॉल प्रैक्टिस से दूर रहे।

    टीम के अन्‍य खिलाड़ियों ने पूरी तरह से फिटनेस रूटीन फॉलो किया। रविवार को पाकिस्‍तान का सामना भारत से होना है। ऐसे में कप्‍तान की चोट ने पाकिस्‍तानी खेमे में खलबली मचा दी है।

    बोर्ड ने दी सफाई

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन चिंताओं को कम आंका और साफ किया है कि यह मामूली और एहतियाती मामला है। सलमान के जल्द ही पूरी तरह से ट्रेनिंग पर लौटने की उम्मीद है। टीम मैनेजमेंट को पूरा विश्वास है कि उनके कप्तान एशिया कप 2025 के महत्वपूर्ण मुकाबलों में पाकिस्तान की कप्तानी करने के लिए फिट होंगे।

    भारत से भिड़ने पर ये बोले थे

    सलमान ने मंगलवार, 9 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे लगता है कि हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, हमने इसकी शुरुआत कुछ महीने पहले की थी। चीजें ठीक हो रही हैं, एक टीम के रूप में हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और हर कोई बहुत उत्साहित है।"

    क्या भारत इस टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार है? इस सवाल के जवाब में सलमान ने कहा था कि टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम को प्रबल दावेदार नहीं माना जा सकता, क्योंकि एक या दो ओवर रिजल्‍ट को पूरी तरह से बदल सकता है। ट्राई सीरीज एशिया कप की तैयारी थी और हमारी मानसिकता हमेशा उस टूर्नामेंट को जीतने की थी।"

    जीती थी ट्राई सीरीज

    हाल ही में पाकिस्‍तान, अफगानिस्‍तान और यूएई के बीच ट्राई सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज के फाइनल में पाकिस्‍तान ने अफगानिस्‍तान को 75 रन से हराया था। ऐसे में पाकिस्‍तान टीम अच्‍छी लय में नजर आ रही है। इन सब के बीच टीम नहीं चाहेगी कि उनका कप्‍तान चोटिल हो।

    ग्रुप स्‍टेज में पाकिस्‍तान का शेड्यूल

    • 12 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम ओमान- दुबई
    • 14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्‍तान- दुबई
    • 17 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम यूएई - दुबई

    यह भी पढ़ें- PAK Vs Oman Live Streaming: टीवी पर कौन-सा चैनल नंबर और फोन पर कौन-सा ऐप, ऐसे देखें पाकिस्तान-ओमान का लाइव मैच