Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shikhar Dhawan के गले लगे रोहित-कोहली, दुबई के मैदान पर 'गब्बर' को देख बच्चों की तरह उछल पड़े पंत- PHOTOS

    Shikhar Dhawan at Dubai भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh 2025) के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मेन इन ब्लू टीम का मिशन गत चैंपियन पाकिस्तान के खिलाफ 2017 के फाइनल में करीब आने के बाद खिताब वापस घर लाने पर है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 20 Feb 2025 04:41 PM (IST)
    Hero Image
    Champions Trophy: कोहली-रोहित के गले लगे Shikhar Dhawan

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shikhar Dhawan Video: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन से दुबई में मुलाकात की। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के ओपनिंग मैच में धवन दुबई के मैदान पर पहुंचे हुए नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेटरों की मुलाकात की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। देखा जा रहा है कि भारत की ट्रेनिंग के दौरान धवन और खिलाड़ियों ने बातचीत की और हल्के-फुल्के पल साझा किए।

    Champions Trophy: कोहली-रोहित के गले लगे Shikhar Dhawan

    दरअसल, भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh 2025) के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मेन इन ब्लू टीम का मिशन गत चैंपियन पाकिस्तान के खिलाफ 2017 के फाइनल में करीब आने के बाद खिताब वापस घर लाने पर है। दूसरी ओर, बांग्लादेश आत्मविश्वास से भरी है और उसका लक्ष्य इस प्रतिष्ठित आईसीसी प्रतियोगिता में खिताब जीतना है।

    दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan at Dubai) ने टीम के वॉर्म-अप सत्र के दौरान अपने पूर्व साथी विराट कोहली से मुलाकात की। वहीं, टॉस के दौरान टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने कप्तान रोहित शर्मा से भी मुलाकात की। बता दें कि धवन का भारत के कुछ स्टार्स के साथ मजबूत रिश्ता है, जो दुबई में उनसे मुलाकात के दौरान देखने को मिला।

    यह भी पढ़ें: क्या सच में कारीगरों के हाथ कटवाए गए थे? शिखर धवन का सवाल सुनकर दंग रह गया गाइड; दिया ये जवाब

    तस्वीरों में देखा जा रहा है कि कोहली और रोहित के शिखर धवन गले लग रहे हैं और 'गब्बर' को देखकर ऋषभ पंत की खुशी का लेवल दोगुना हो गया। उन्हें बच्चों की तरह मैदान पर उछलते हुए देखा गया।

    शिखर धवन हैं ICC Champions Trophy 2025 के लिए ब्रांड एंबेसडर

    टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को आधिकारिक तौर पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इवेंट एंबेसडर के रूप में नामित किया गया है। वह चार लोगों की टीम का हिस्सा हैं जिसमें अन्य दिग्गज क्रिकेटरों के अलावा धवन भी शामिल हैं।

    इनमें पाकिस्तान के 2017 चैंपियंस ट्रॉफी विजेता कप्तान सरफराज अहमद, पूर्व ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर शेन वॉटसन और न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी भी शामिल हैं। धवन को कमेंट्री बॉक्स में बैठे हुए कमेंट्री करते हुए भी देखा जा रहा हैं।