Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Shikhar Dhawan बेटिंग ऐप के कारण ED के सामने आज होंगे पेश, सुरेश रैना की तरह देने होंगे तीखे सवालों के जवाब

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 11:08 AM (IST)

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को 4 सितंबर 2025 को पूछताछ के लिए बुलाया है। बेटिंग ऐप 1xBet में सुरेश रैना के बाद धवन का नाम सामने आया है। ईडी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ जांच तेज कर दी है। शिखर धवन को प्रचार गतिविधियों में भूमिका स्पष्ट करने के लिए पेश होने को कहा गया है।

    Hero Image
    Shikhar Dhawan की ED के सामने पेशी आज

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shikhar Dhawan ED:  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन जारी कर 4 सितंबर 2025 को पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया है। सुरेश रैना के बाद धवन का नाम बेटिंग ऐप 1xBet में सामने आया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, रैना थोड़ी ही देर में ईडी के दफ्तर पहुंचने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि पिछले कुछ समय से ईडी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ जांच में तेजी की है। ईडी का ध्यान प्रतिबंधित सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet, Fairplay,Parimatch, Lotus365 के लिए फिल्मी हस्तियों और क्रिकेटरों की ओर से किए जा रहे विज्ञापनों पर भी है। रैना से पहले पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों से ईडी पहले ही पूछताछ कर चुकी है।

    Shikhar Dhawan की ED के सामने पेशी आज

    दरअसल, ईडी ने अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan summoned by ED) को प्रचार गतिविधियों में अपनी भूमिका स्पष्ट करने के लिए पेश होने और जांच में शामिल होने के लिए कहा है। ईडी ने इसलिए धवन को आज पूछताछ के लिए बुलाया है।

    जांच एजेंसी को शक है कि धवन का इस ऐप से संबंध कुछ विज्ञापनों और प्रमोशन के जरिए रहा है। ईडी इस मामले में उनसे पूछताछ करेगी। पूछताछ धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की जा रही है। बता दें कि जांच एजेंसी अवैध सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े कई ऐसे मामलों की जांच कर रही है, जिन पर कई लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने भारी मात्रा में चोरी का आरोप है।

    सुरेश रैना से भी हुई पूछताछ

    इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। रैना को बेटिंग ऐप ने पिछले ही साल दिसंबर में अपना ब्रांड एंबेस्डर बनाया था। 

    यह भी पढ़ें- Suresh Raina ED Summon: पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से पूछताछ जारी, अवैध सट्टेबाजी एप में आया नाम

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK मैच क्यों हुआ रद्द? WCL मालिक ने बताई असली वजह, ECB का लिया नाम