Champions Trophy 2025 से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, विकेटकीपर बल्लेबाज ने लिया संन्यास; बना चुका था 11000 से ज्यादा रन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होगा। भारतीय टीम आईसीसी के इस इवेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कपनी अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। टूर्नामेंट से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ने संन्यास ले लिया है। इस प्लेयर के नाम घरेलू क्रिकेट में 11 हजार से ज्यादा रन हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में कुछ ही दिन बचे हैं। 19 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज होगा। इस दौरान 8 टीमों के बीच कुल 15 मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी और अपने मैच दुबई में खेलेगी।
आईसीसी के इस मेगा इवेंट से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। टूर्नामेंट से ऐन पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ने संन्यास का एलान कर दिया है। सौराष्ट्र के प्लेयर शेल्डन जैक्सन ने मंगलवार को पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन
विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने कभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में उनके आंकड़े चौंकाने वाले हैं। उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में 11000 से ज्यादा रन बनाए। इतना ही नहीं जैक्सन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन बनाए।
उन्होंने अपने करियर में 105 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले। इस दौरान 172 पारियों में उन्होंने 46.12 की औसत और 60.76 की स्ट्राइक रेट से 7242 रन बनाए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शेल्डन जैक्सन ने 39 फिफ्टी के साथ ही 21 सेंचुरी भी लगाईं। इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर 186 रन है।
ये भी पढ़ें: WPL 2025: 14 फरवरी से होगा आगाज; शेड्यूल, टाइमिंग से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक एक क्लिक में जानें सबकुछ
लिस्ट ए में प्रदर्शन पर नजर
लिस्ट ए में शेल्डन जैक्सन के प्रदर्शन पर नजर डालें तो 86 मैच की 84 पारियों में उन्होंने 2792 रन बनाए थे। इस फॉर्मेट में उनकी औसत 36.25 की और स्ट्राइक रेट 83.34 की रही। लिस्ट ए क्रिकेट में जैक्सन ने 14 अर्धशतक के साथ ही 9 शतक भी लगाए थे। नाबाद 150 रन इस प्रारूप में उनका बेस्ट स्कोर था।
शेल्डन जैक्सन ने 84 टी20 मुकाबलों में 1812 रन बनाए हैं। क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में उन्होंने 11 अर्धशतक और 1 शतक लगाया। वह अपने करियर में आईपीएल भी खेले हैं। आईपीएल में शेल्डन जैक्सन कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा रहे।
हालांकि, आईपीएल में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वह इंडियन प्रीमियर लीग में 2 सीजन ही खेलते नजर आए। लीग में उन्होंने 9 मैच खेले और 61 रन बनाए। वह आखिरी बार 2022 में आईपीएल खेलते नजर आए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।