Ranji Trophy: मैं हूं 'लॉर्ड ठाकुर...' मुंबई का संकटमोचक बन ठोका शतक, टीम के लिए शार्दुल निकले डार्क हॉर्स
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर एक बार फिर मुंबई टीम के लिए खेवनहार बनकर उभरे। जम्मू और कश्मीर के खिलाफ दमदार शतक जड़कर टीम को संकट से उबारा। तनुष कोटियन ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर शार्दुल का अच्छा साथ दिया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक शार्दुल 113 और कोटियन 58 रन बनाकर नाबाद लौटे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर के खिलाफ पहली पारी में मुंबई की स्टार बल्लेबाजों से सजी संघर्षरत बल्लेबाजी को बचाने के करीब 24 घंटे बाद, शार्दुल ठाकुर ने दूसरी पारी में भी अपनी टीम को शर्मसार होने से बचाया। शार्दुल ने रणजी ट्रॉफी के छठे दौर के मुकाबले में अपना दूसरा प्रथम श्रेणी शतक जड़ा और मुंबई की वापसी कराई।
ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, जब उनकी टीम दूसरी पारी में 91/6 के स्कोर पर सात रन की मामूली बढ़त के साथ संघर्ष कर रही थी। पहली पारी की तरह ही शार्दुल को तनुश कोटियन का साथ मिला और दोनों ने मुंबई को जीत की पटरी पर वापस ला दिया। शार्दुल ठाकुर ने केवल 105 गेंद अपना शतक पूरा किया, जिससे मुंबई को 250/7 का स्कोर बनाने में मदद मिली, जबकि एक समय उसका स्कोर 91/6 था।
💯 for Shardul Thakur 🙌🙌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 24, 2025
A crucial knock under pressure 👏
The celebrations say it all 👌#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/oYXDhqotjO pic.twitter.com/o3XQIjzRAH
तनुष कोटियन के साथ की साझेदारी
मुंबई ने दूसरे दिन का खेल 274/7 के स्कोर पर समाप्त किया, जिसमें शार्दुल और कोटियन क्रमशः 113 और 58 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने बढ़त 188 रन की कर ली है और तीसरे दिन वे और अधिक रन बनाना चाहेंगे। तनुश कोटियन के साथ 180 से ज्यादा रन की साझेदारी की। इससे पहले गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी में भी शानदार प्रदर्शन किया था, जब उन्होंने 42/6 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने के बाद 51 रन बनाए थे।
रोहित-जायसवाल और अय्यर फेल
उन्होंने कोटियन के साथ 53 रन की साझेदारी करके मुंबई को 120 के स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद गेंदबाजी करते हुए शार्दुल ने दो विकेट भी चटकाए। इस बीच, अन्य भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। रोहित जम्मू एवं कश्मीर के खिलाफ मुंबई के मैच में 3 और 28 रन बनाकर आउट हुए, जबकि जायसवाल ने 4 और 26 रन बनाए। श्रेयस अय्यर के बल्ले से 11 और 17 रन निकले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।