Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranji Trophy: 40 साल के कप्तान ने लपका गजब का कैच, अजिंक्य रहाणे ने दांतों तले दबा ली अंगुली; वीडियो वायरल

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 05:54 PM (IST)

    जम्मू और कश्मीर के कप्तान ने अपनी फील्डिंग से एक उदाहरण सेट किया। 40 साल की उम्र में पारस डोगरा हवा में फुल लेंथ ड्राइव लगाकर एक अद्भुत कैच लपका। डोगरा ने मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे का मिड ऑन पर एक हाथ से गजब का कैच लपका और 16 रन पर ही रहाणे की पारी का अंत कर दिया। मैच में जम्मू और कश्मीर ने अपना दबदबा बनाए रखा।

    Hero Image
    पारस डोगरा ने लपका अजिंक्य रहाणे का कैच।

    स्पोर्ट्क डेस्क, नई दिल्ली। 40 साल की उम्र में जहां लोगों के घुटनों में दर्द होने लगाता है। वहीं, क्रिकेट के मैदान पर एक 40 वर्षीय खिलाड़ी ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से कैच पकड़कर दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। इस खिलाड़ी ने साबित कर दिया कि उम्र महज एक नंबर है और हौसलों के आगे यह कोई मायने नहीं रखती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम बात कर रहे हैं जम्मू और कश्मीर के कप्तान पारस डोगरा की। जम्मू और कश्मीर और मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का मैच बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में आयोजित है। 40 वर्षीय पारस डोगरा ने मैच के दूसरे दिन शानदार फील्डिंग की। जम्मू-कश्मीर की टीम के कप्तान के तौर पर मैदान पर एक उदाहरण पेश किया। पारस ने शुक्रवार, 24 जनवरी को दूसरे सत्र में मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट करते हुए एक शानदार कैच लपका।

    एक हाथ से लपका कैच

    दरअसल, 27वें ओवर में जब अजिंक्य रहाणे लंबे कद के तेज गेंदबाज उमर नजीर मीर की गेंद का सामना कर रहे थे। तब पारस डोगरा मिड-ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे। रहाणे ने फुलर गेंद को कवर के जरिए खाली जगह पर खेला, लेकिन पारस ने तेजी से हवा में छलांग लगाते हुए फुल-लेंथ डाइव लगाकर गेंद को एक हाथ से लपक लिया। उनके इस शानदार फील्डिंग की वजह से अजिंक्य रहाणे की पारी समाप्त हुई।

    दो ओवर पहले ही मिला था जीवनदान

    टीम के साथी खिलाड़ियों के अलावा कमेंटेटर ने इस अद्भुत कैच की सराहना की। डोगरा के कैच लपकने से जम्मू और कश्मीर को एक बड़ी विकेट मिली, जिससे जम्मू और कश्मीर ने मैच पर शिकंजा कसा। रहाणे 36 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुए। बता दें कि इसके दो ओवर पहले रहाणे को एक जीवनदान मिला था। उमर नजीर की ही गेंद पर वह कैच आउट हुए थे, लेकिन नो-बॉल होने के चलते उन्हें मौका मिला।

    मुंबई पर बनाया दबदबा

    मैच की बात करें तो पहले दिन मुंबई पहली पारी में 120 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में जम्मू और कश्मीर ने 206 रन बनाए। वहीं, दूसरी पारी में मुंबई ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट के नुकसान पर 274 रन बना लिए थे। शार्दुल ठाकुर 113 रन और तनुष कोटियन 58 रन बनाकर नाबाद लौटे।

    यह भी पढे़ं- Ranji Trophy: बीच मैदान पर श्रेयस अय्यर ने अंपायर से लिया पंगा, अजिंक्य रहाणे ने भी दिया साथ