Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Babar Azam कप्‍तान बने रहेंगे या नहीं? पीसीबी जल्‍द ही लेगा फैसला; टेस्‍ट की कमान इस खिलाड़ी को मिली

    Updated: Thu, 11 Jul 2024 06:18 PM (IST)

    टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम की कप्‍तानी पर फैसला लिया जाना बाकी है। पीसीबी ने एक बैठक करने के बाद बताया कि टेस्‍ट कप्‍तान के रूप में शान मसूद पर भरोसा जताया गया है लेकिन बाबर आजम की कप्‍तानी पर फैसला बाद में लिया जाएगा। पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम का आगामी कैलेंडर व्‍यस्‍त है जिसके मद्देनजर कई अहम फैसले लिए गए।

    Hero Image
    बाबर आजम की कप्‍तानी पर जल्‍द फैसला लिया जाएगा

    प्रेट्र, लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और कोच जेसन गिलेस्पी ने व्यस्त अंतरराष्ट्रीय सत्र से पहले राष्ट्रीय टीम के टेस्ट कप्तान के रूप में शान मसूद पर भरोसा जताया है, लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में बाबर आजम की कप्तानी पर निर्णय बाद में किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान को इस वर्ष अक्टूबर में तीन मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की मेजबानी करनी है जबकि बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज का भी सामना करना है। पीसीबी ने बुधवार को बैठक की, जिसमें बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों, राष्ट्रीय चयनकर्ताओं, गिलेस्पी, सफेद गेंद के कोच गैरी क‌र्स्टन सहायक कोच अजहर महमूद ने हिस्सा लिया और इस दौरान टी-20 विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन पर भी चर्चा की गई।

    पीसीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, ''बैठक लाल और सफेद गेंद के प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम के लिए एक व्यापक खाका तैयार करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए हुई थी।'' इस वर्ष की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टेस्ट कप्तान के रूप में पदभार संभालने वाले मसूद को पूर्ण समर्थन मिला।

    यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान क्रिकेट के बिगड़ सकते हैं हाल, खुल जाएंगे राज; PCB से बर्खास्‍त किए जाने के बाद Wahab Riaz ने किया दावा

    उन्होंने कहा, ''बैठक में मसूद को अगस्त से जनवरी के बीच बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के विरुद्ध आगामी सीरीज के लिए टेस्ट कप्तान के रूप में बरकरार रखने के लिए समर्थन मिला।''

    वहीं पाक के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कहा, ''बाबर को पाकिस्तान की कप्तानी के पूरे मौके दिए गए। उन्हें बतौर कप्तान अपनी उपयोगिता साबित करने का काफी समय मिला। अब पीसीबी जो भी आत्ममंथन करना चाहे, उसे निर्णय लेना होगा।''

    यह भी पढ़ें: ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, ICC को बदलना पड़ सकता है वेन्यू