शाकिब अल हसन को मिली बड़ी राहत, आखिर मिल गई क्लीन चिट, अब फिर से दिखाएंगे जलवा
शाकिब अल हसन के गेंदबाजी एक्शन पर बैन लगा था। काउंटी में सरे के लिए खेलते हुए उनके गेंदबाजी एक्शन की शिकायत हुई थी और इसी कारण वह प्रतिद्वंद्वी क्रिकेट से दूर थे। अब उन्हें बड़ी राहत मिली है जिससे उनकी वापसी का रास्ता साफ होता दिख रहा है। देखना होगा कि क्या बांग्लादेश टीम में शाकिब को दोबारा जगह मिलती है या नहीं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को बड़ी राहत मिली है। शाकिब की गेंदबाजी पर लगा बैन अब हट गया है। उनके गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत हुई थी जिसके बाद से वह फ्रेंचाइजी लीग्स और वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अब वह दोबारा अपनी फिरकी का जादू बिखेरते नजर आएंगे।
शाकिब ने वेबसाइट क्रिकबज से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया है। शाकिब ने बताया, "ये खबर सही है और मुझे दोबारा गेंदबाजी करने की इजाजत मिल गई है।"
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का एलान, सेलेक्टर्स ने लिया बड़ा फैसला, शाकिब अल हसन को किया बाहर
नहीं बताई ये बात
हालांकि, शाकिब ने ये नहीं बताया है कि उनका तीसरा टेस्ट कहां हुआ। शाकिब ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच भारत के खिलाफ कानपुर में टेस्ट के रूप में खेला था। ये मैच अक्टूबर-2024 में खेला गया था। इसके बाद वह काउंटी खेलने इंग्लैंड चले गए थे और वहां सरे के लिए खेल रहे थे। सितंबर में काउंटी मैच खेलते हुए उनके गेंदबाजी एक्शन की शिकायत हुई। इसके बाद उनका टेस्ट हुआ जिसका रिजल्ट दिसंबर में आया।
फिर जनवरी में उनका दूसरा टेस्ट हुआ। दोनों ही टेस्ट में शाकिब फेल हुए। इसी कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई बांग्लादेश की टीम में सेलेक्ट नहीं किए गए। पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उन पर बैन लगाया था और फिर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी उनको बैन कर दिया था।
इस सीरीज में होगी वापसी
बांग्लादेश को अपनी अगली वनडे सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलनी है जिसमें शाकिब खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। वह इस सीरीज के दौरान खेली जाने वाली आईपीएल और पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा नहीं हैं। शाकिब ने पिछले साल नवंबर में हुई आईपीएल नीलामी और इसी साल जनवरी में हुए पीएसएल ड्राफ्ट में हिस्सा लिया था लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।