Shakib Al Hasan की बढ़ी मुश्किलें, बांग्लादेश कोर्ट ने धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ढाका के एक कोर्ट ने शाकिब अल हसन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। शाकिब अल हसन के खिलाफ वारंट IFIC बैंक से जुड़े अनादरित चेक मामले के सिलसिले में जारी किया गया है। ढाका के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट जियादुर रहमान ने रविवार को गिरफ्तारी वारंट का आदेश जारी किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ढाका की एक अदालत ने रविवार को पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। शाकिब अल हसन के खिलाफ वारंट IFIC बैंक से जुड़े अनादरित चेक मामले के सिलसिले में जारी किया गया है।
गिरफ्तारी वारंट का आदेश जारी किया
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ढाका के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट जियादुर रहमान ने रविवार को गिरफ्तारी वारंट का आदेश जारी किया। अगस्त 2024 से विदेश में रह रहे शाकिब का नाम पिछले साल 15 दिसंबर को चेक धोखाधड़ी मामले में आया था। 18 दिसंबर को अदालत ने शुरुआती सुनवाई के बाद उन्हें 19 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया था।
रिलेशनशिप ऑफिसर ने दायर किया मामला
शाकिब के खिलाफ मामला बैंक की ओर से IFIC बैंक के रिलेशनशिप ऑफिसर शाहीबुर रहमान ने दायर किया था। यह बताया गया है कि शाकिब और तीन अन्य पर दो अलग-अलग चेक के माध्यम से BDT 4,14,57,000 (लगभग 41.4 मिलियन Tk) ट्रांसफर करने के कमिटमेंट का पालन करने में फेल रहने का आरोप लगाया गया है।
कई बार फंड उधार लिया
इस मामले में शाकिब की कंपनी अल हसन एग्रो फार्म लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गाजी शाहगीर होसेन और निदेशक इमदादुल हक और मलिकार बेगम भी शामिल थे। केस स्टेटमेंट के मुताबिक, शाकिब की कंपनी ने IFIC बैंक की बनानी शाखा से कई बार फंड उधार लिया था। विचाराधीन चेक ऋण का कुछ हिस्सा चुकाने के लिए जारी किए गए थे, लेकिन अपर्याप्त बैलेंस के कारण बाउंस हो गए।
ये भी पढ़ें: Shakib Al Hasan की गेंदबाजी पर ECB के बाद BCB ने भी लगाया बैन, इस वजह से मिली कड़ी सजा
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं मिली जगह
बांग्लादेश के लिए पांच वनडे विश्व कप और नौ टी20 विश्व कप खेल चुके शाकिब को पिछले हफ्ते आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था।
बांग्लादेशी टीम के लिए शाकिब ने आखिरी वनडे 6 नवंबर, 2023 को दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ था। महान क्रिकेटर ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से संन्यास की घोषणा की थी। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।