Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahid Afridi और Shoaib Akhtar लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में इस टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे

    Legends League Cricket (LLC) 2023 पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी और तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर इस साल लीजेंड्स लीग क्रिकेट में एशिया लायंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इनके साथ मिस्‍बाह उल हक और श्रीलंका के उपुल थरंगा जैसे दिग्‍गज बल्‍लेबाज भी शामिल हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Sat, 25 Feb 2023 07:27 PM (IST)
    Hero Image
    Shahid Afridi-Shaoib Akhtar: शाहिद अफरीदी और शोएब अख्‍तर एशिया लायंस के लिए खेलेंगे

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। एशिया लायंस ने आगामी लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के लिए मजबूत स्‍क्‍वाड बनाया है। पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी और शोएब अख्‍तर स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा होंगे। एलएलसी 2023 का आयोजन 10 मार्च को होगा और फाइनल मुकाबला 20 मार्च को कतर के एशियन टाउन क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लायंस के पास पहले से पूर्व अफगानिस्‍तानी कप्‍तान असगर अफगान और नेपाल के पारस खड़का हैं। श्रीलंका की तरफ से तिलकरत्‍ने दिलशान, उपुल थरंगा, थिसारा परेरा, दिलहरा फर्नांडो और इसुरु उदाना प्रतिनिधित्‍व करेंगे। बांग्‍लादेश के पूर्व क्रिकेटर्स राजीन सालेह और अब्‍दुर रज्‍जाक भी एलएलसी में हिस्‍सा ले रहे हैं।

    एशिया लायंस के अलावा लीजेंड्स लीग क्रिकेट में वर्ल्‍ड जायंट्स और इंडिया महाराजास हिस्‍सा लेंगे। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला इंडिया महाराजास और एशिया लायंस के बीच खेला जाएगा। लीजेंड्स लीग क्रिकेट के कमिश्‍नर रवि शास्‍त्री ने कहा, 'हम उम्‍मीद करते हैं कि अपने फैंस की पुरानी यादें ताजा करें और उनके चहेते खिलाड़ी गंभीर क्रिकेट खेलें। मेरा ध्‍यान आगामी एलएलसी मास्‍टर्स पर लगा है, जहां दिग्‍गज खिलाड़ी खिताब के लिए जंग करेंगे।'

    बता दें कि टूर्नामेंट के लीग चरण में 6 मैच खेले जाएंगे और जो टीम टॉप पर रहेगी, उसे सीधे फाइनल में एंट्री मिलेगी। 18 मार्च को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा, जहां से दूसरा फाइनलिस्‍ट मिलेगा। 20 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

    एशिया लायंस का स्‍क्‍वाड इस प्रकार है:

    राजीन सालेह (बांग्‍लादेश), अब्‍दुर रज्‍जाक (बांग्‍लादेश), पारस खड़का (नेपाल), असगर अफगान (अफगानिस्‍तान), दिलहरा फर्नांडो (श्रीलंका), थिसारा परेरा (श्रीलंका), उपुल थरंगा (श्रीलंका), तिलकरत्‍ने दिलशान (श्रीलंका), अब्‍दुल रज्‍जाक (पाकिस्‍तान), शाहिद अफरीदी (पाकिस्‍तान), मिस्‍बाह उल हक (पाकिस्‍तान) और शोएब अख्‍तर (पाकिस्‍तान)।

    यह भी पढ़ें: न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान Tim Southee ने बल्‍ले से दिखाया कमाल, MS Dhoni के रिकॉर्ड की बराबरी की

    यह भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली Mumbai Indians पहनेंगी यह जर्सी, फ्रेंचाइजी ने शेयर किया फर्स्ट लुक