Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shaheen Afridi Wedding: शाहीन ने अंशा से दूसरी बार रचाई शादी, अनबन भूलकर बाराती बनकर पहुंचे कप्तान Babar Azam

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Wed, 20 Sep 2023 07:00 AM (IST)

    पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा के साथ दूसरी बार शादी कर ली हैं। सोमवार को महेंदी सेरेमनी के बाद एक बार फिर से दोनों ने शादी की। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    Shaheen Afridi की शादी में बाराती बनकर पहुंचे Babar Azam

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Babar Azam Attends Shaheen Afridi Wedding Ceremony: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा के साथ दूसरी बार शादी कर ली हैं। सोमवार को महेंदी सेरेमनी के बाद एक बार फिर से दोनों ने शादी की। शाहीन और शाहिद ने शादी में अपने करीबी दोस्तों को बुलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम नजर आ रहे हैं। बता दें कि बाबर आजम शाहीन शाह अफरीदी की शादी में बाराती बनकर पहुंचे। इन दोनों की तस्वीरों से इनके बीच अनबन की अफवाहों पर पूर्णविराम लग गया है।

    Shaheen Afridi की शादी में बाराती बनकर पहुंचे Babar Azam

    दरअसल, पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में श्रीलंका के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। फाइनल के लिए पाकिस्तान टीम क्वालिफाई नहीं कर पाई थी और इसके बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें देखा गया था कि ड्रेसिंग रूम में शाहीन अफरीदी और बाबर आजम एक-दूसरे से बहस कर रहे हैं।

    इसके बाद ये कहा जाने लगा कि दोनों खिलाड़ियों के बीच कहासुनी हुई। हालांकि, शाहीन ने इन सभी अटकलों को गलत साबित कर दिया। शाहीन (Shaheen Afridi) ने अपने इंस्टाग्राम पर बाबर आजम के साथ तस्वीर शेयर की, जिसमें पेमिली लिखा हुआ था। इसके साथ ही दिल वाला इमोजी लगाया गया था।

    यह भी पढ़ें:

    Babar Azam के साथ विवाद के बाद शाहीन अफरीदी का आया बड़ा रिएक्‍शन, इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट ने मचाई सनसनी

    वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें बाबर आजम और शाहीन अफरीदी एक साथ नजर आ रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आए। वहीं, बाबर आजम ने शाहीन अफरीदी की शादी में बाराती बनकर खूब महफिल लूटी।

    Shaheen Shah Afridi ने दूसरी बार की अंशा से शादी

    बता दें कि शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi Wedding) और अंशा अफरीदी ने इस साल फरवरी की शुरुआत में कराची में शादी की थी, जिसमें जाने-माने क्रिकेटर्स और करीबी रिश्तेदारों को बुलाया गया था। कुछ महीने बाद अफरीदी ने एलान किया कि वह एशिया कप खत्म होने के बाद अपनी पत्नी अंशा अफरीदी के साथ दूसरी बार शादी करेंगे, क्योंकि पहले शाहीन और अंशा की शादी में सिर्फ करीबी दोस्त शामिल थे।