Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Babar Azam के साथ विवाद के बाद शाहीन अफरीदी का आया बड़ा रिएक्‍शन, इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट ने मचाई सनसनी

    By Abhishek NigamEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Tue, 19 Sep 2023 07:00 PM (IST)

    पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और कप्‍तान बाबर आजम के बीच विवाद की खबरें मीडिया में छाई हुई हैं। इस बीच शाहीन अफरीदी ने अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर बाबर आजम के साथ एक फोटो पोस्‍ट किया है। शाहीन अफरीदी का पोस्‍ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। शाहीन अफरीदी ने बाबर आजम के साथ फोटो शेयर करते हुए एक शब्‍द का कैप्‍शन लिखा है।

    Hero Image
    शाहीन अफरीदी और बाबर आजम के बीच विवाद की खबरें सामने आई थीं

     नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और कप्‍तान बाबर आजम के बीच विवाद की खबरें जोर पकड़ रही थी। पाकिस्‍तान को एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में श्रीलंका के खिलाफ शिकस्‍त सहनी पड़ी थी। तब पाकिस्‍तान की टीम एशिया कप फाइनल में क्‍वालीफाई नहीं कर सकी थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान टीम का हार के बाद एक वीडियो सामने आया, जिसमें दिखा कि ड्रेसिंग रूम में शाहीन अफरीदी और बाबर आजम एक-दूसरे से बहस कर रहे हैं। ऐसी खबरें आईं कि दोनों एक-दूसरे के रवैये से खुश नहीं थे। शाहीन अफरीदी ने इन खबरों पर पूरी तरह विराम लगा दिया है।

    शाहीन अफरीदी का वायरल पोस्‍ट

    शाहीन अफरीदी ने कप्‍तान बाबर आजम के साथ एक फोटो अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर पोस्‍ट किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। तेज गेंदबाज ने कप्‍तान के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा- परिवार। इसके साथ ही अफरीदी ने दिल का इमोजी भी शेयर किया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shaheen Shah Afridi (@ishaheenafridi10)

    एशिया कप में पाकिस्‍तान का प्रदर्शन

    पाकिस्‍तान ने एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी। बाबर आजम के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान ने अपने पहले मैच में नेपाल को मात दी थी। इसके बाद सुपर-4 में पाकिस्‍तान ने बांग्‍लादेश को सात विकेट से पटखनी दी थी।

    यह भी पढ़ें: Babar Azam और पूरी टीम पर होगी FIR, पाकिस्‍तान की एक्‍ट्रेस ने दी खुली धमकी, ऐसा आखिर क्‍या हुआ?

    पाकिस्‍तान को हालांकि, सुपर-4 राउंड में भारत के हाथों 228 रन की रिकॉर्ड शर्मनाक शिकस्‍त सहनी पड़ी। इसके बाद श्रीलंका ने आखिरी गेंद पर पाकिस्‍तान को दो विकेट से धोकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

    पाक खिलाड़ी चोटिल

    एशिया कप के दौरान पाकिस्‍तान की टीम चोटिल खिलाड़‍ियों से भी जूझती रही। हैरिस रउफ और नसीम शाह चोटिल हुए, जिनकी जगह जमान खान और शाहनवाज दहानी को बुलाया गया। पाकिस्‍तान की टीम अब वनडे वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लेगी। इन दोनों खिलाड़‍ियों की कोशिश अपनी टीम को दूसरी बार विश्‍व कप चैंपियन बनाने की होगी।

    क्रिकेट जगत की प्रमुख खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें