Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 वर्ल्ड कप से पहले कप्तानी छोड़ सकते हैं Shaheen Afridi, इस बड़ी वजह के चलते तेज गेंदबाज है नाराज

    Updated: Sat, 30 Mar 2024 05:10 PM (IST)

    शाहीन का मानना ​​है कि अगर बोर्ड उन्हें हटाना चाहता है तो उन्हें पहले ही इसकी जानकारी दे देनी चाहिए थी क्योंकि वह खुद भी पद छोड़ने को तैयार हैं। दरअसल अब उनके कुछ करीबी लोगों ने उन्हें ऐसा करने और सभी से दूर जाने की सलाह दी है। पिछले साल नवंबर में शाहीन को टी20 कप्तान बनाया गया था।

    Hero Image
    शाहीन शाह अफरीदी टी20 वर्ल्ड कप से पहले छोड़ सकते हैं कप्तानी। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान टीम के टी20 कप्तान शाहीन शाह अफरीदी कप्तानी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। शाहीन के करीबी एक जानकार ने कहा कि गेंदबाज इस बात से नाराज हैं कि जहां तक ​​कप्तानी या कोचों की नियुक्ति का सवाल है, पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी या राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने एक बार भी उनसे अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बात नहीं की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीटीआई से बात करते हुए सूत्र ने कहा, शाहीन का निराश होना उचित है क्योंकि राष्ट्रीय टी20 कप्तान होने के नाते उन्हें उम्मीद थी कि अगर बोर्ड/चयनकर्ता उन्हें हटाना भी चाहते हैं तो उन्हें इसके पीछे के कारणों के बारे में सूचित करने और उन्हें हर चीज के बारे में जानकारी देने की शालीनता होगी।

    टी20 वर्ल्ड कप को लेकर पीसीबी ने की थी बैठक

    सूत्र ने कहा कि शाहीन इस बात से निराश हैं कि उन्हें लूप में नहीं रखा गया क्योंकि पीसीबी प्रमुख ने इस सप्ताह टी20 वर्ल्ड कप, कोचों की नियुक्ति और कप्तानी पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं और बाबर आजम के साथ चर्चा की थी।

    पिछले साल बनाया गए थे कप्तान

    शाहीन का मानना ​​है कि अगर बोर्ड उन्हें हटाना चाहता है तो उन्हें पहले ही इसकी जानकारी दे देनी चाहिए थी, क्योंकि वह खुद भी पद छोड़ने को तैयार हैं। दरअसल, अब उनके कुछ करीबी लोगों ने उन्हें ऐसा करने और सभी से दूर जाने की सलाह दी है। पिछले साल नवंबर में शाहीन को टी20 कप्तान बनाया गया था।

    यह भी पढ़ें- IPL 2024: 'यह पागलपन है...' Hardik Pandya को लेकर R Ashwin से फैन ने किया सवाल; जानें क्या दिया जवाब

    खराब रहा प्रदर्शन

    कप्तान बनाए जाने के बाद, शाहीन न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज 1-4 से हार गए और कलंदर्स के साथ भी अपना जादू नहीं दोहरा सके। हाल ही समाप्त हुए पीएसएल प्वाइंट्स टेबल में उनकी टीम सबसे नीचे रही थी।

    यह भी पढ़ें- IPL 2024: Hardik Pandya ने Lasith Malinga से की बदतमीजी? वायरल VIDEO कुछ तो कर रहा बयां