Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shaheen Afridi Love Story: बचपन वाली दोस्ती प्यार में हुई तब्दील, अब जाकर दो दिल एक जान हुए Shaheen और Ansha

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Wed, 20 Sep 2023 06:50 PM (IST)

    शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi Wedding) और अंशा अफरीदी ने इस साल फरवरी की शुरुआत में कराची में शादी की थी जिसमें जाने-माने क्रिकेटर्स और करीबी रिश्तेदारों को बुलाया गया था। कुछ महीने बाद अफरीदी ने एलान किया कि वह एशिया कप खत्म होने के बाद अपनी पत्नी अंशा अफरीदी के साथ दूसरी बार शादी करेंगे क्योंकि पहले शाहीन और अंशा की शादी में सिर्फ करीबी दोस्त शामिल थे।

    Hero Image
    Shaheen Afridi और Ansha Afridi ने दूसरी बार रचाई शादी

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Shaheen Shah Afridi and Ansha Afridi Love Story: कहते हैं कि जिंदगी में प्यार के बिना सब कुछ अधूरा-सा लगता है। लोग प्यार के खातिर धर्म, परिवार, रिश्ते सब कुछ त्याग देते है, लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसे होते है, जिन्हें जीवन में सच्चा प्यार मिल पाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ लोगों की जिंदगी अपने प्यार को हमसफर बनाने के बाद एकदम बदल जाती है, तो कुछ लोग अपने फैसले से नाखुश नजर आते हैं। खैर किस्मत से बड़ा कुछ नहीं होता है, क्योंकि किस्मत में जो लिखा होता है इंसान को वहीं मिलता है।

    इस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट टीम में खुशियां छाई हुई है। बता दें कि पाकिस्तान टीम को भले ही एशिया कप 2023 में सुपर-4 राउंड में हार मिली हो, लेकिन टीम में इस वक्त खुशियां और भाईचारा नजर आ रहा है।

    19 सितंबर 2023 को पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने अपनी पत्नी अंशा से दूसरी बार शादी रचा ली है। इन दोनों की शादी में कप्तान बाबर आजम बाराती बनकर पहुंचे थे, जिसकी तस्वीरें भी तेजी से वायरल हो रही है।

    ऐसे में शाहीन ने दूसरी बार शादी कर पूरी दुनिया में एक अलग मिसाल पेश कर दी है। फैंस का कहना है कि वह अपनी पत्नी के साथ 14 जन्म बिताने के लिए तैयार है। तो कुछ लोग उनकी लव स्टोरी को करीबी से जानने के लिए काफी बेताब है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं शाहीन और अंशा की लव स्टोरी के बारे में।

    Shaheen Afridi और Ansha Afridi ने दूसरी बार रचाई शादी

    बता दें कि पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi Wedding) और अंशा अफरीदी ने इस साल फरवरी की शुरुआत में कराची में शादी की थी, जिसमें जाने-माने क्रिकेटर्स और करीबी रिश्तेदारों को बुलाया गया था।

    कुछ महीने बाद अफरीदी ने एलान किया कि वह एशिया कप खत्म होने के बाद अपनी पत्नी अंशा अफरीदी के साथ दूसरी बार शादी करेंगे, क्योंकि पहले शाहीन और अंशा की शादी में सिर्फ करीबी दोस्त शामिल थे। 19 सिंतबर को शाहीन और अंशा ने दूसरी बार आपस में शादी कर ली हैं।

    Shaheen Afridi Love Story: बचपन वाली दोस्ती अब प्यार में हुई तब्दील

    शाहीन अफरीदी और अंशा की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। बता दें कि दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं, लेकिन दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं, पर दिल अब जाकर मिले हैं। बता दें कि रुखसती प्रोग्राम कराची में कराया जा रहा है।

    इसके बाद 21 सितंबर यानी आज इस्लामाबाद में भी एक ग्रेंड रिसेप्शन रखा जाएगा। पहली मुलाकात को लेकर शाहीन ने कहा था कि हम एक दूसरे के घर जाते थे। जब भी वे हमारे घर आते थे तो मैं उन्हें देखता था। फिर हम अपने निकाह में मिले थे। इसका मतलब दोनों बचपन से अच्छे दोस्त रहे, लेकिन बाद में दोनों की शादी तय की गई।

    यह भी पढ़ें:

    Shaheen Afridi Wedding: शाहीन ने अंशा से दूसरी बार रचाई शादी, अनबन भूलकर बाराती बनकर पहुंचे कप्तान Babar Azam