Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025 से पहले सेलेक्‍टर्स को खोजने होंगे इन 3 सवालों के जवाब, क्‍या इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका?

    Champions Trophy 2025 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम को हार का सामना करना पडा़। ऑस्‍ट्रेलिया से हार के बाद अब भारतीय टीम की नजर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर है। जल्‍द ही टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का एलान भी होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पाकिस्‍तान नहीं जाएगी। ऐसे में टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 07 Jan 2025 09:55 PM (IST)
    Hero Image
    मोहम्‍मद शमी कर सकते हैं वापसी। इमेज- बीसीसीआई, सोशल मीडिया

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हार के बाद अब भारतीय टीम की नजर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर है। जल्‍द ही टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का एलान भी होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पाकिस्‍तान नहीं जाएगी। ऐसे में टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 फरवरी तक हो सकता बदलाव

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी बोर्ड को 12 जनवरी तक 15 सदस्यीय अंतरिम (जिसमें बदलाव की संभावना हो) स्क्वाड की घोषणा करनी है। सभी टीम 13 फरवरी तक अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं। ICC सभी स्क्वॉड को 13 फरवरी को रिलीज करेगा। सिलेक्‍टर्स जल्‍द ही भारतीय टीम के सिलेक्‍शन को लेकर एक मीटिंग करेंगे। टीम के चयन में सिलेक्‍टर्स को कुछ कड़े फैसले लेने होंगे।

    किन विकेटकीपर्स को मिलेगा मौका

    • केएल राहुल ने वनडे में बतौर विकेटकीपर अपनी जगह पक्‍की कर ली है।
    • वनडे विश्‍वकप 2023 में उन्‍होंने 452 रन बनाए थे।
    • इस दौरान उन्‍होंने 2 फिफ्टी और 1 सेंचुरी जड़ी थी।
    • सेलेक्‍टर्स के सामने दूसरे विकेटकीपर को लेकर बड़ा सवाल होगा।
    • ऋषभ पंत और संजू सैमसन दोनों ही अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
    • संजू ने पिछले साल 3 शतक जड़ दिए थे।
    • वहीं, पंत पल में मैच पलटने का मद्दा रखते हैं।
    • ऐसे में सेलेक्‍टर्स के लिए किन्‍हीं 2 को चुनना कठिन होगा। 

    रवींद्र जडेजा वनडे खेलेंगे क्‍या

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले सेलेक्‍टर्स को वनडे फॉर्मेट में रवींद्र जडेजा के भविष्‍य तलाशना होगा। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद उन्‍होंने संन्‍यास का एलान कर दिया था। 2024 में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उन्‍हें आराम दिया गया था।

    सिलेक्‍टर्स को देखना होगा कि वह अनुभव को तरजीह देते हैं या फिर वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल जैसे युवा खिलाड़ियों के साथ आगे बढ़ते हैं। इतना ही हार्दिक पांड्या के बैकअप के रूप नीतीश रेड्डी तैयार हो रहे हैं।

    कुलदीप यादव, अक्षर और सुंदर के टीम में होने पर जडेजा का स्थान खतरे में पड़ सकता है। हालांकि, हाई वोल्‍टेज मैच का जडेजा के पास ज्‍यादा अनुभव है। वह गेंदबाजी और बल्‍लेबाजी के साथ ही फील्डिंग में भी अहम योगदान देते हैं। 197 वनडे में जडेजा ने 32.42 की औसत से 2,756 रन बनाए हैं और 220 विकेट लिए हैं।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 से पहले टीम इंडिया को मिली अच्‍छी खबर, एक्‍शन मोड में Mohammad Shami- देखें Video

    शमी को जगह मिलेगी या नहीं

    • भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आखिरी बार वनडे विश्‍व कप 2023 में खेलते हुए नजर आए थे।
    • इसके बाद उनके टखने की सर्जरी हुई थी और वह तब से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं।
    • उन्‍होंने नवंबर 2024 में बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलकर क्रिकेट में वापसी की।
    • इसके बाद वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेले।
    • हालांकि, उन्‍हें बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में जगह नहीं मिली।
    • अब शमी ने एक बाद फिर गेंदबाजी शुरू कर दी है।
    • ऐसे में सेलेक्‍टर्स को शमी पर भी विचार करना पड़ सकता है। 

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: शमी की वापसी, श्रेयस को मिलेगा मौका! कुछ ऐसी हो सकती भारतीय टीम