वीरेंद्र सहवाग ने बतौर ओपनर भारत के लिए बनाए थे सचिन से ज्यादा रन, कप्तान के तौर पर बेस्ट ODI पारी भी उनके नाम
बतौर भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से भी ज्यादा रन बनाए हैं। वीरू ने बतौर सलामी बल्लेबाजी करते हुए 15758 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। उसके बाद दूसरा नंबर सचिन तेंदुलकर का है जिन्होंने 15335 रन बनाए हैं।

नई दिल्ली,ऑनलाइन डेस्क। भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) आज यानी गुरुवार को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। टीम इंडिया तो क्या विश्व क्रिकेट में उनके जैसा खतरनाक अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज मिल पाना मुश्किल है। मुल्तान के सुल्तान कहे जाने वाले सहवाग टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में हुए एकदिवसीय वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
बतौर सलामी बल्लेबाज उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई मैच जिताए हैं। बतौर भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से भी ज्यादा रन बनाए हैं। वीरू ने बतौर सलामी बल्लेबाजी करते हुए 15758 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। उसके बाद दूसरा नंबर सचिन तेंदुलकर का है जिन्होंने 15335 रन बनाए हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर सुनिल गावस्कर हैं, जिन्होंने 12258 रन बनाए हैं।
Most runs for India as Opener
15758 - Virender Sehwag
15335 - Sachin Tendulkar
12258 - Sunil Gavaskar
12217 - Rohit Sharma
10746 - Shikhar Dhawan
वीरेंद्र सहवाग के नाम पर एक और जबरदस्त रिकॅार्ड है। बतौर भारतीय कप्तान वीरेंद्र सहवाग का एक मैच में सबसे ज्यादा एकदिवसीय (वनडे) मैच में रन बनाने का रिकॅार्ड है। वीरेंद्र सहवाग ने इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन की तूफानी पारी खेली थी। इस मैच में सहवाग कप्तान कर रहे थे। 41 वर्षीय ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 के स्कोर को दर्ज करने के लिए 41 चौके और सात छक्के लगाए थे। वहीं, सहवाग के बाद रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान एकदिवसीय मैच में 208 रन बनाए हैं।
Highest ODI Score by Captain
219 - Sehwag
208* - Rohit
189 - Jayasuriya
186* - Sachin Tendulkar
181 - Viv Richards
वीरेंद्र सहवाग का जन्म 20 अक्टूबर 1978 को हरियाणा में हुआ था। रेंद्र सहवाग ने अपनी शादी साल 2004 में आरती अहलावत से की थी। इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। वहीं इनके दो बेटे हैं, आर्यवीर और वेदांत। वीरेंद्र सहवाग ने बोर्डिंग स्कूल और स्पोर्ट्स एकेडमी की स्थापना भी की है। यह स्कूल हरियाणा के झज्जर में मौजूद है, जिसका नाम ‘सहवाग इंटरनेशनल स्कूल’ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।