Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 WC 2016: पाकिस्तान के खिलाफ दबाव में विराट कोहली ने खेली थी मैच विनिंग पारी, जमाया था शानदार अर्धशतक

    By Piyush KumarEdited By:
    Updated: Thu, 20 Oct 2022 06:36 PM (IST)

    19 मार्च 2016 को भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला खेला गया था। बारिश की वजह से 20 ओवर का मैच छोटा करते हुए सिर्फ 18-18 ओवर का कर दिया गया। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया।

    Hero Image
    भारत के पूर्व क्रिकेटर एमएस धौनी और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। साल 2016 में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की मेजबानी भारत कर रहा था। 19 मार्च 2016 को भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला खेला गया। बारिश की वजह से 20 ओवर का मैच छोटा करते हुए दोनों टीमों को खेलने के लिए सिर्फ 18-18 ओवर दिए गए। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर जीतकर भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने फील्डिंग करने का फैसला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 118 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से शोएब मलिक ने 16 गेंदों पर 26 रन बनाए। वहीं, अहमद शहजाद ने 28 गेंदों पर 25 रन बनाए। गेंदबाजी की बात करें तो भारत की तरफ से आशीष नेहरा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट हासिल किए। जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, सुरेश रैना और हार्दिक पांड्या ने भी 1-1 विकेट हासिल किए थे।

    विराट कोहली ने खेली थी जबरदस्त पारी

    दूसरी पारी में भारत को 18 ओवर में पाकिस्तान की तरफ से 119 रनों का लक्ष्य दिया गया था। इंडिया की शुरूआत कुछ खास नहीं थी। रोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट हो गए, तो वहीं शिखर धवन 6 रन ही जोड़ पाए। बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना भी पहली गेंद पर बोल्ड हो गए। फैंस निराश होने लगे थे, ऐसा लग रहा था कि अगर एक-दो विकेट और गिर गए, तो भारत यह मैच हार भी सकता है।

    लेकिन फिर विराट कोहली ने एक तरफ मोर्चा संभाल लिया। कोहली ने मैच विनिंग नाबाद 55 रनों की पारी खेली। विराट ने 37 गेंदों में 55 रन जोड़कर हारे हुए मैच को पलट दिया। 13 गेंद रहते ही इंडिया ने मैच जीत लिया। दबाव में रहते हुए दमदार पारी खेलने के लिए कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

    बता दें कि 23 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला एमसीजी में खेला जाएगा। जानें दोनों टीमें के प्लेयर्स का नाम। 

    टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारत और पाकिस्तान की टीम

    भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा,ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

    स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

    पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, नसीम शाह, ​​शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां.

    ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी