आखिरी गेंद और 6 रन... Hetmyer की आंधी में उड़ा Pooran का शतक, MLC के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर हुआ चेज
अमेरिका में इन दिनों मेजर क्रिकेट लीग का खुमार क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। लीग में हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। शनिवार 28 जून को एक रोमांचक मैच देखने को मिला। इस मैच में सिएटल ऑर्कस ने ना सिर्फ एमआई न्यूयॉर्क को मात दी बल्कि इतिहास भी रचा। सिएटल ने MLC के इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सिएटल ऑर्कस ने मेजर क्रिकेट लीग में सबसे बड़ा सफल रन चेज कर इतिहास रच दिया। सिएटल ने यह उपलब्धि एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ हासिल की। सिएटल की जीत में वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज शिमरन हेटमायर की महत्वपूर्ण योगदान रहा।
अमेरिका में इन दिनों मेजर क्रिकेट लीग का खुमार क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। लीग में हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। शनिवार, 28 जून को एक रोमांचक मैच देखने को मिला। इस मैच में सिएटल ऑर्कस ने ना सिर्फ एमआई न्यूयॉर्क को मात दी बल्कि इतिहास भी रचा।
SHIMRON HETMYER - THE HERO. 🔥
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 28, 2025
- Shimron Hetmyer smashed a Six when his team needed 6 of 1 ball. He smashed 97*(40) with 5 fours and 9 Sixes. pic.twitter.com/cAmr1W9lbq
निकोलस पूरन ने जड़ा शतक
दरअसल, एमआई न्यूयॉर्क ने पहले बल्लेबाज करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 237 का स्कोर बनाया। एमआई कप्तान निकोलस पूरन ने कप्तानी पारी खेलते हुए महज 60 गेंद पर 108 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान 7 चौके और 8 छक्के लगाए।
तजिंदर ढिल्लों की तूफानी पारी
तजिंदर ढिल्लों ने 35 गेंद पर 8 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 95 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। एमआई के 237 के स्कोर के जवाब में सिएटल ऑर्कस की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 138 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। टीम में मुश्किल में फंसी हुई थी।
हेटमायर बने खेवन हार
ऐसे में शिमरन हेटमायर ने अपने हाथ खड़े किए। टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ हेटमायर ने छोटी-छोटी साझेदारियां करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचाया और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। आखिरी 2 ओवर में 32 रन की जरूरत थी। हेटमायर ने एहसान आदिल की गेंद पर 3 महत्वपूर्ण छक्के लगाए और समीकरण को 6 गेंद पर 9 रन पर ला दिया।
आखिरी ओवर का ड्रामा
हेटमायर के सामने आखिरी ओवर करने के लिए पोलार्ड आए। पहली तीन गेंद पर मात्र 1 रन बना। चौथी गेंद भी डॉट रही। पांचवीं गेंद पर हेटमायर ने दो रन लिए। अब आखिरी गेंद पर 6 रन की जरूरत थी। पोलार्ड ने धीमी लेंथ गेंद की। इस पर हेटमायर ने फाइनल लेग के ऊपर से छक्का लगाया और टीम को जीत दिला दी। हेटमायर ने 40 गेंद पर 97 रन बनाकर नाबाद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।