Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    148 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ यह कारनामा, आप भी नहीं कर पाएंगे यकीन- Video

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 04:04 PM (IST)

    इंटरनेशनल क्रिकेट में यूं तो आए दिन कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। इस बार ऐसा कुछ हुआ है जो 148 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है। क्रिकेट प्रेमियों को भी इस पर यकीन नहीं हो रहा है। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 के मैच में कनाडा और स्कॉटलैंड आमने-सामने थे। इस मैच में यह अनोखा रिकॉर्ड बन गया।

    Hero Image
    पिछले रविवार को खेला गया था मुकाबला। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट में यूं तो आए दिन कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। इस बार ऐसा कुछ हुआ है जो 148 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है। क्रिकेट प्रेमियों को भी इस पर यकीन नहीं हो रहा है। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 के मैच में कनाडा और स्कॉटलैंड आमने-सामने थे। इस मैच में यह अनोखा रिकॉर्ड बन गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍कॉटलैंड के कप्‍तान ने जीता टॉस

    मैच की शुरुआत स्कॉटलैंड के टॉस जीतने से हुई। उनके गेंदबाज ब्रैड करी ने पहला ओवर किया। कनाडा के सलामी बल्लेबाज अली नदीम ने पहली ही गेंद पर पहली स्लिप में मार्क वॉट को कैच थमा दिया, जिससे पहला विकेट 0/1 पर गिर गया।

    दूसरी गेंद भी कनाडा के लिए खतरनाक साबित हुई। नॉन-स्ट्राइकर युवराज समरा रन आउट हो गए। परगट सिंह की सीधी ड्राइव गेंदबाज ब्रैड करी की गेंद पर डिफ्लेक्ट होकर स्टंप्स पर जा लगी। समरा क्रीज से बाहर आ चुके थे।

    148 साल में पहली बार हुआ ऐसा

    148 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ जब दोनों सलामी बल्लेबाज सभी फॉर्मेट में ( टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल) एक पारी की पहली दो गेंदों पर आउट हो गए हों। ब्रैड करी ने मुकाबले में शानदार गेंदबाजी जारी रखी। उन्‍होंने सलामी बल्‍लेबाजों के अलावा 3 और शिकार किए। मुकाबले में उन्‍होंने 18 रन देकर 5 सफलताएं प्राप्‍त कीं।

    खराब शुरुआत के बावजूद श्रेयस मोव्वा ने 60 रनों की जुझारू पारी खेली। लोअर ऑर्डर के शानदार प्रदर्शन के चलते कनाडा टीम ने आउट होने से पहले कुल 184 रन बनाए। कप्तान रिची बेरिंगटन ने 64 रनों की पारी खेली। स्कॉटिश टीम ने 41.5 ओवर में 185 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और जीत दर्ज की।

    ये भी पढ़ें: क्यों बदलता रहता है Asia Cup का फॉर्मेट, कब से हुई इस बदलाव की शुरुआत? पूरी कहानी एक क्लिक में

    ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: एशिया कप में विराट कोहली हैं असली किंग, चाहे वनडे या टी20 का हो रिंग, कोई नहीं है आस-पास

    comedy show banner
    comedy show banner