Sanju Samson का 'नो लुक सिक्स' आपने देखा क्या? एशिया कप से पहले विरोधी टीम के उड़े होश!
संजू सैमसन की एशिया कप 2025 से पहले शानदार फॉर्म जारी है। केरल क्रिकेट लीग में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने अल्लेप्पे रिप्पल्स के खिलाफ 41 गेंदों में 83 रन बनाए जिसमें 9 छक्के शामिल थे जिसमें एक नो-लुक सिक्स भी था। उनके नो लुक सिक्स की चर्चा काफी हो रही है जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sanju Samson No Look Six: एशिया कप 2025 की टीम घोषणा के बाद भी संजू सैमसन का शानदार फॉर्म लगातार जारी है। कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए उन्होंने केरल क्रिकेट लीग के 22वें मैच में ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पर बतौर ओपनर खेलते हुए सिर्फ 41 गेंदों पर 83 रन ठोक दिए।
इस पारी में सैमसन ने 9 छक्के और 2 चौके जड़े। इनमें से एक छक्का बेहद खास रहा, जिसमें उन्होंने नो-लुक शॉट जड़ा। उन्होंने सिर झुकाकर गेंद को बाहर पहुंचाया। यह शॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
Sanju Samson का 'नो लुक सिक्स' वायरल
दरअसल, संजू सैमसन (Sanju Samson No Look Six Video) का ये टूर्नामेंट में लगातार चौथा अर्धशतक से ज्यादा का स्कोर रहा। इससे पहले उन्होंने 121(51), 89(46) और 62(37) रन की पारी खेली थी। फिलहाल, वह पांच पारियों में 368 रन बनाकर 186.80 की स्ट्राइक रेट से टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने 31 अगस्त को कोच्चि ब्लू टाइगर्स और अल्लेप्पे रिप्पल्स के बीच खेले गए मैच में ओपन करते हुए 202.44 के स्ट्राइक रेट से 41 गेंद में 83 रन ठोके।
कोच गंभीर की बढ़ी टेंशन
संजू की यह फॉर्म एशिया कप (Asia Cup 2025) से पहले उनके लिए बहुत काफी खास मानी जा रही है। बता दें कि एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से यूएई में शुरू होगा। हालांकि टीम इंडिया के ओपनिंग स्लॉट को लेकर मुकाबला कड़ा है।
शुभमन गिल को भी टीम में शामिल किया गया है। गिल ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग करते हुए दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाया था, जबकि सैमसन चोट के कारण कई मैचों से बाहर रहे और उनका प्रदर्शन फीका रहा।
सबसे अहम बात यह है कि गिल टीम के उपकप्तान भी हैं। ऐसे में अगर गिल को ओपनिंग दी जाती है तो सैमसन या फिर अभिषेक शर्मा में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है।
Sanju Samson’s sixes resound like thunder across the Greenfield International Stadium ⚡️#KCLSeason2 #KCL2025 pic.twitter.com/liOQ6b5ftF
— Kerala Cricket League (@KCL_t20) August 31, 2025
यह भी पढ़ें- 1 बॉल पर 13 रन, Sanju Samson ने एशिया कप से पहले किया अनोखा कारनामा, Video हुआ सुपरहिट
यह भी पढ़ें- Sanju Samson Hundred: एशिया कप से पहले संजू सैमसन का KCL में आया तूफान, 16 गेंद पर जड़ी फिफ्टी; 42 बॉल पर जड़ा शतक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।