1 बॉल पर 13 रन, Sanju Samson ने एशिया कप से पहले किया अनोखा कारनामा, Video हुआ सुपरहिट
एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को चुना गया। संजू या अभिषेक शर्मा उपकप्तान शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होगा। इससे पहले ही संजू ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। केरल क्रिकेट लीग में संजू सैमसन का शानदार प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को जगह दी गई है। संजू या अभिषेक शर्मा उपकप्तान शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं।
टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही संजू ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। केरल क्रिकेट लीग में संजू सैमसन का शानदार प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा। उन्होंने त्रिशूर टाइटंस के खिलाफ तूफानी पारी खेली। अपनी पारी के दौरान संजू ने 1 गेंद पर 13 रन ठोक दिए।
शतक से चूके संजू
कोच्चि ब्लू टाइगर्स के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने त्रिशूर टाइटंस के खिलाफ 193.48 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उन्होंने 46 गेंदों पर 89 रन की आतिशी पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 9 छक्के लगाए।
पांचवें ओवर में त्रिशूर टाइटंस के सिजोमन के सामने सैमसन ने चौथी गेंद पर शानदार छक्का जड़ा। यह नो बॉल थी, ऐसे में जब गेंदबाज ने इसे फिर से किया तो संजू ने फ्री हिट पर डीप मिड-विकेट के ऊपर से सिक्स जड़ दिया। इस तरह एक गेंद पर संजू ने 13 रन बना दिए।
One ball. Two sixes. Thirteen runs. Only Sanju Samson things. 💥#KCLSeason2 #KCL2025 pic.twitter.com/AMAGRIqWyk
— Kerala Cricket League (@KCL_t20) August 26, 2025
223 रन बना चुके हैं संजू
संजू सैमसन लीग में अब तक खेले 4 मुकाबलों में 223 रन बना चुके हैं। उनके अच्छे फॉर्म ने 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर बहस को फिर से छेड़ दिया है। एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में ओपनिंग के 3 दावेदार हैं।
उपकप्तान शुभमन गिल के अलावा संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को स्क्वॉड में जगह मिली है। ऐसे में एक प्लेयर को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। कोच गौतम गंभीर लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकते हैं। ऐसे में संजू को बाहर बैठना पड़ सकता है।
रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "शुभमन टीम में वापस आ गए हैं, मुझे यकीन है कि वह अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे। पर्सनली मैं संजू सैमसन को टीम में देखना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने वाकई अच्छा प्रदर्शन किया है। वह बहुत आत्मविश्वासी और एक अच्छे टीम मैन हैं।"
वहीं आकाश चोपड़ा ने कहा था, "शुभमन गिल की वापसी के साथ संजू सैमसन की किस्मत लगभग तय हो गई है। अब वह प्लेइंग इलेवन में नहीं दिखेंगे। आप तिलक वर्मा या हार्दिक पांड्या को बाहर नहीं करेंगे, जिसका मतलब है कि सैमसन बाहर बैठेंगे और जितेश शर्मा को फिर से मौका मिलने की संभावना है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।