Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'विराट-रोहित के बिना ज्‍यादा खतरनाक साबित हो सकती है भारतीय टीम', पूर्व क्रिकेटर ने फिर खड़ा किया बखेड़ा

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 07:12 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने एक बार फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा पर तंज कसकर बखेड़ा खड़ा कर दिया है। मांजरेकर ने कहा कि रोको के बिना भारतीय टीम आगामी पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज में ज्‍यादा खतरनाक साबित हो सकती है। भारत और इंग्‍लैंड के बीच 20 जून से लीड्स में पहला टेस्‍ट मैच खेला जाएगा। मांजरेकर ने जानें क्‍या कहा।

    Hero Image
    विराट कोहली ने 12 मई को टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लिया था

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के पूर्व बल्‍लेबाज संजय मांजरेकर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा पर तंज कसा और कहा कि उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंग्‍लैंड के लिए ज्‍यादा बड़ा खतरा साबित हो सकती है। भारत और इंग्‍लैंड के बीच 20 जून से पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि पिछले महीने रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लिया था। दोनों पिछले कुछ समय से लाल गेंद क्रिकेट में संघर्ष कर रहे थे। दोनों बल्‍लेबाज न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में रन बनाने के लिए संघर्षरत दिखे।

    भारतीय टीम को न्‍यूजीलैंड के हाथों घरेलू सीरीज में 0-3 का क्‍लीन स्‍वीप झेलना पड़ा जबकि ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों 1-3 की शिकस्‍त सहनी पड़ी। इंग्‍लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के बारे में संजय मांजरेकर ने हिंदुस्‍तान टाइम्‍स में अपने कॉलम में लिखा, 'इंग्‍लैंड जीत की दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी।'

    यह भी पढ़ें: पूर्व बैटिंग कोच ने पहले टेस्‍ट के लिए चुनी भारत की Playing 11, 'लॉर्ड' और दिग्‍गज खिलाड़ी को दिया तगड़ा झटका

    मांजरेकर ने क्‍या कहा

    उन्‍होंने लिखा, 'इंग्‍लैंड जीत की दावेदार बनकर उतरेगी, लेकिन भारतीय टीम खतरनाक साबित हो सकती है क्‍योंकि वो दबावमुक्‍त है। दो सीनियर बल्‍लेबाज फॉर्म में नहीं थे और उनके आत्‍म-विश्‍वास की धज्जियां उड़ी हुई थीं। उनकी परछाई अब टीम पर नहीं पड़ेगी और विशेषकर इससे कोच गंभीर को राहत महसूस होगी।'

    उन्‍होंने आगे कहा, 'बल्‍लेबाजों को शरीर के करीब आने वाली गेंदों पर प्रहार करने की जरुरत है और जब लाइन में नहीं हो तो उसे छोड़ना चाहिए। इसका मतलब आईपीएल में पिछले दो महीने से जो करते आ रहे हैं, उसके विपरीत करने की जरुरत है। हां, ऑफ स्‍टंप के बाहर की गेंदों को छोड़ना चाहिए। जो भी ऐसा नहीं करेगा, उसके लिए इंग्‍लैंड दौरा खराब होगा।'

    भारत के पास अनुभव की कमी

    पता हो कि इंग्‍लैंड की परिस्थितियों के हिसाब से भारतीय टीम का बल्‍लेबाजी क्रम ज्‍यादा अनुभवी नहीं है। केएल राहुल और ऋषभ पंत विशेषज्ञ बल्‍लेबाजों में यहां सबसे सीनियर हैं।

    बता दें कि इंग्‍लैंड सीरीज से शुभमन गिल की कप्‍तानी के कार्यकाल की शुरुआत होगी। भारतीय टीम इसी के साथ 2025-27 डब्‍ल्‍यूटीसी चक्र की शुरुआत करेगी।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 3 सबसे अनुभवी खिलाड़‍ियों के बिना कैसे यादगार बनेगा इंग्‍लैंड दौरा? कोच गौतम गंभीर ने किया खुलासा