पूर्व बैटिंग कोच ने पहले टेस्ट के लिए चुनी भारत की Playing 11, 'लॉर्ड' और दिग्गज खिलाड़ी को दिया तगड़ा झटका
भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट शुरू होगा। यह मैच लीड्स में खेला जाएगा। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच ने पहले टेस्ट के लिए शुभमन गिल के नेतृत्व वाली टीम की प्लेइंग 11 का चयन किया है। पूर्व बैटिंग कोच ने शार्दुल ठाकुर और एक दिग्गज ऑलराउंडर को जगह नहीं दी है। जानें उन्होंने इसके पीछे की क्या वजह बताई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की अपनी पसंदीदा प्लेइंग 11 का चयन किया है। भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से लीड्स में पहला टेस्ट खेला जाएगा।
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर संजय बांगड़ ने रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग 11 में जगह नहीं देकर फैंस को जरूर चौंकाया। स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान में बातचीत के दौरान बांगड़ ने पहले टेस्ट के लिए अपनी पसंदीदा प्लेइंग 11 चुनी।
संजय बांगड़ ने क्या कहा
मेरी टीम है यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईस्वरन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, करुण नायर, नीतिश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव और फिर तीन तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
संजय बांगड़ ने कहा कि वो शार्दुल ठाकुर पर नीतिश रेड्डी को तरजीह देना पसंद करेंगे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी प्रभावित किया था। बांगड़ ने कहा, 'मैं नीतिश को उस बल्लेबाज की तरह देखता हूं, जो गेंदबाजी कर सकता है। मैं उसे ऐसा गेंदबाज नहीं मानता, जो बल्लेबाजी कर सकता हो। हालांकि, नीतिश मेरी टीम में शार्दुल से आगे है।'
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 3 सबसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना कैसे यादगार बनेगा इंग्लैंड दौरा? कोच गौतम गंभीर ने किया खुलासा
नीतिश-शार्दुल का प्रदर्शन
नीतिश कुमार रेड्डी ने पांच टेस्ट में 37.25 की औसत से 298 रन बनाए और 38 की औसत से पांच विकेट झटके। वहीं, लॉर्ड के नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर ने 11 टेस्ट में 19.47 की औसत से 331 रन बनाए और 28.38 की औसत से 31 विकेट झटके।
जडेजा पर कुलदीप को मिले तरजीह
इसी बातचीत के दौरान संजय बांगड़ ने कहा कि भारतीय टीम को अगर इंग्लैंड के खिलाफ मैच में केवल एक स्पिनर उतारना हो तो फिर रवींद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव को मौका देना चाहिए।
बांगड़ ने कहा, 'यह तो स्थिति के आधार पर फैसला लिया जाएगा कि एक स्पिनर को खिलाना है या दो को। मगर भारत को अगर केवल एक स्पिनर खिलाना हो तो कुलदीप यादव होना चाहिए क्योंकि आपके ट्रंप कार्ड जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर बड़ा सवाल है। ऐसे में आपको अपनी गेंदबाजी मजबूत रखनी होगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।