Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय क्रिकेटर ने चुनी अपनी ऑल टाइम बेस्‍ट IPL XI, मुंबई इंडियंस के चार खिलाड़‍ियों को किया शामिल

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 07:07 PM (IST)

    राजस्थान रॉयल्स और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट आईपीएल प्लेइंग इलेवन चुनी है। संदीप शर्मा ने मुंबई इंडियंस के चार खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी है। धोनी को टीम का कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज चुना है। हार्दिक को ऑलराउंडर की भूमिका में रखा है।

    Hero Image
    संदीप शर्मा ने चुनी अपनी ऑल टाइम आईपीएल प्लेइंग इलेवन। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट आईपीएल प्लेइंग इलेवन चुनी है। अपनी टीम में कुछ सबसे बड़े सुपरस्टार्स को चुना है। संदीप ने मुंबई इंडियंस के चार खिलाड़ियों को जगह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज क्रिस गेल और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को ओपनिंग जोड़ी के रूप में रखा है। आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले विराट कोहली को तीन नबंर और चेन्नई सुपर किंग्स चिन्ना थाला यानी सुरेश रैना को नंबर चार के लिए चुना।

    धोनी को बनाया कप्तान

    संदीप ने आरसीबी के एबी डिविलियर्स को नंबर पांच पर रखा है। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को टीम का विकेटकीपर-बल्लेबाज और कप्तान चुना है। सात नंबर पर एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या को ऑलराउंडर के रूप में रखा है। इसके बाद संदीप ने चार गेंदबाजों को जगह दी है।

    गेंदबाजों का बढ़िया मिश्रण

    संदीप अपनी टीम में स्पिन और तेज गेंदबाजी का अच्छा मिश्रण किया है। RR के तेज गेंदबाज ने कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन और युजवेंद्र चहल को दो स्पिनर के रूप में चुना है। वहीं, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा को तेज गेंदबाज के रूप में टीम में जगह दी है।

    संदीप शर्मा की ऑल टाइम आईपीएल प्लेइंग इलेवन-

    क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी (कप्तान), हार्दिक पांड्या, सुनील नरेन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा

    यह भी पढ़ें- IPL 2026 से पहले कोच द्रविड़ की तरह Sanju Samson भी छोड़ेंगे RR का साथ? अंदर की बात आई सामने

    यह भी पढ़ें- ‘Rahul Dravid को जानबूझकर हटाया गया…’, AB de Villiers का चौंकाने वाला खुलासा

    comedy show banner
    comedy show banner