CSK की खुशी का ठिकाना नहीं, 8.4 करोड़ रुपये की कीमत वाले बल्लेबाज ने IPL 2024 से पहले जड़ दिया शानदार शतक
उत्तर प्रदेश के ऑलराउंडर समीर रिजवी को चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2024 नीलामी में 8.4 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर खरीदा था। समीर रिजवी ने कर्नल सीएके नायडू ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश की तरफ से सौराष्ट्र के खिलाफ कानपुर में खेलते हुए तेजतर्रार शतक जमाया। सीएसके आईपएल 2024 में उद्घाटन मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलेगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई सुपरकिंग्स के युवा क्रिकेटर समीर रिजवी ने आईपीएल 2024 से पहले अपना टॉप फॉर्म पा लिया है। उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज ने रविवार को कानपुर में सौराष्ट्र के खिलाफ कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में शानदार शतक जड़ा।
उत्तर प्रदेश और सौराष्ट्र के बीच अंडर-23 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रिजवी ने अपनी क्लास दिखाई और पहले दिन 117 गेंदों में 134 रन बनाए। सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रिजवी ने सौराष्ट्र के टॉस जीतने के फैसले को गलत साबित किया और ताबड़तोड़ शतक ठोका। वो 134 रन बनाकर नाबाद रहे।
रिजवी के शतक की मदद से यूपी ने पहले दिन स्टंप्स तक 5 विकेट खोकर 426 रन बना लिए थे। रिजवी ने 114.53 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और अपनी पारी के दौरान 14 चौके व छह छक्के जड़े। चेन्नई सुपरकिंग्स ने रिजवी के अंडर-23 टूर्नामेंट में शतक जमाने पर खुशी जाहिर की और एक विशेष पोस्ट किया।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 Auction: कौन हैं Sameer Rizvi, जिसे CSK ने बना दिया सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी
चेन्नई सुपरकिंग्स ने समीर रिजवी का फोटो शेयर करके कैप्शन लिखा, ''एक तीन चार, यहां आई दहाड़।''
One Three Four, Here comes the Roar! 🦁 🔥#ColCKNayuduTrophy pic.twitter.com/cwSMSTdLL1
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) February 25, 2024
समीर रिजवी ने बनाया रिकॉर्ड
20 साल के समीर रिजवी ने आईपीएल 2024 नीलामी में काफी सुर्खियां बटोरी थी। ऑलराउंडर को खरीदने के लिए सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच गजब की लड़ाई देखने को मिली थी। 20 लाख की बेस प्राइस वाले रिजवी की बोली 8.40 करोड़ रुपये पर जाकर रुकी, जिसके चलते वो सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बने।
इस तरह चर्चा में आएं
समीर रिजवी ने यूपी टी20 के उद्घाटन सीजन में सबसे तेज शतक जड़ा था। दांए हाथ के बल्लेबाज ने 49.16 की औसत और 134.70 के स्ट्राइक रेट से घरेलू टी20 में रन बनाए। फैंस यह जानने को बेकरार हैं कि रिजवी की फिनिशिंग शैली सीएसके में एमएस धोनी की कप्तानी में निखरेंगी या नहीं।
चेन्नई सुपरकिंग्स 22 मार्च को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2024 का उद्घाटन मुकाबला खेलेगी।
यह भी पढ़ें: Sameer Rizvi Interview: 8.40 करोड़ रुपये में बिका युवा क्रिकेटर, MS Dhoni के साथ देखा सपना करेगा साकार

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।