Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले हेलमेट को किया जाएगा फ्रेम, केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने इस वजह से लिए बड़ा फैसला

    केरल टीम के ऐतिहासिक फाइनल में पहुंचने के बाद केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने एलान किया है कि शॉर्ट लेग फील्‍डर सलमान निजार के हेलमेट को संभाल कर रखा जाएगा। दरअसल उनके हेलमेट की बदौलत ही केरल की टीम फाइनल में पहुंची। सेमीफाइनल में केरल को पहली पारी में गुजरात पर दो रन की बढ़त मिली और इस बढ़त के दम पर ड्रॉ होने के बावजूद टीम फाइनल में पहुंच गई।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 22 Feb 2025 08:20 PM (IST)
    Hero Image
    सलमान निजार के हेलमेट को किया जाएगा फ्रेम। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी में 74 साल के लंबे इंतजार के बाद केरल की टीम फाइनल में पहुंची। फाइनल में केरल का सामना विदर्भ से होगा। केरल को फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हेलमेट को केरल क्रिकेट एसोसिएशन आने वाली पीढ़ी के लिए फ्रेम कराकर रखेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम के ऐतिहासिक फाइनल में पहुंचने के बाद केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने एलान किया है कि शॉर्ट लेग फील्‍डर सलमान निजार के हेलमेट को संभाल कर रखा जाएगा। दरअसल, उनके हेलमेट की बदौलत ही केरल की टीम फाइनल में पहुंची। सेमीफाइनल में केरल को पहली पारी में गुजरात पर दो रन की बढ़त मिली और इस बढ़त के दम पर सेमीफाइनल ड्रॉ होने के बावजूद टीम फाइनल में पहुंच गई।

    गुजरात के खिलाफ किया कमाल

    बता दें कि फाइनल में जगह बनाने के लिए 457 रनों का पीछा करते हुए गुजरात ने 455/9 रन लिए थे। गुजरात को केरल पर पहली पारी में बढ़त के लिए तीन रन की जरूरत थी। गुजरात के पास स्कोर बराबर करना भी काफी था, क्योंकि लीग टेबल में उसकी स्थिति बेहतर थी। वहीं, केरल की कोशिश गुजरात को बढ़त लेने से रोकने की थी। केरल को बस एक विकेट की जरूरत थी।

    सलमान निजार के हेलमेट पर लगी गेंद

    केरल की तरफ से अटैक पर आदित्‍य सरवटे थे। गुजरात के नंबर 10 के बल्‍लेबाज अरजान नागवासवाला ने सरवटे की गेंद पर अपना बल्ला घुमाया। गेंद शॉर्ट लेग फील्डर सलमान निजार के हेलमेट से लगी और गेंद रिबाउंड होकर स्लिप में कप्तान सचिन बेबी के हाथों में चली गई। अंपायर ने अंगुली ऊपर उठाकर आउट का इशारा किया। इसी के साथ गुजरात की पहली पारी 455 रन पर ऑलआउट हो गई।

    रिपोर्ट में हुआ खुलासा

    इस कैच ने केरल को पहली पारी में दो रन की बढ़त दिला दी, जो उन्‍हें फाइनल में पहुंचाने के लिए काफी था। इंडियन एक्‍सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने घोषणा की है कि जब टीम घर लौटेगी तो निजार के हेलमेट को भावी पीढ़ियों के लिए फ्रेम किया जाएगा। निजार के हेलमेट पर गेंद लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।

    यह भी पढ़ें- Ranji Trophy: 74 साल में पहली बार, केरल की टीम ने रचा इतिहास; 2 रन की लीड से रणजी ट्रॉफी में कर दिया कमाल

    यह भी पढ़ें- Ranji Round up: विदर्भ ने मुंबई से लिया बदला, खिताबी रेस से किया बाहर, फाइनल में इतिहास रचने वाली केरल से होगा मुकाबला