Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुभमन गिल की बैटिंग से दुखी होकर कोच के पास रोते हुए पहुंचा था ये क्रिकेटर, अब गुजरात में खेलता है साथ

    भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल इस समय शानदार फॉर्म में हैं और हर जगह रन बना रहे हैं। उनको हाल ही में एशिया कप-2025 के लिए भारत की टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। गिल गेंदबाजों के लिए परेशानी बन चुके हैं और एक गेंदबाज ने ऐसा ही एक किस्सा शेयर किया है जब वह गिल से थक गए थे।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 25 Aug 2025 08:22 PM (IST)
    Hero Image
    शुभमन गिल की बैटिंग से दुखी हो गया था ये गेंदबाज

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट में इस समय शुभमन गिल का कद लगातार बढ़ता जा रहा है। वह इसके हकदार भी हैं क्योंकि उनका बल्ला बिना किसी परेशानी के रनों की बारिश कर रहा है। रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया। एशिया कप के लिए उन्हें टी20 टीम की उप-कप्तानी सौंपी गई। उनकी बल्लेबाजी कई लोगों के लिए परेशानी बनी और इससे परेशान एक क्रिकेटर ने कोच की मदद मांगी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गेंदबाज ने खुलासा किया है कि उनके लिए गिल को आउट करना नामुमकिन सा था और वह बड़ी आसानी से उनकी गेंदों पर रन बटोरते थे। गिल के कारण इस गेंदबाज को अपना एक्शन बदलना पड़ा था। आज ये गेंदबाज आईपीएल में गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस का हिस्सा है।

    बचपन से हैं दोस्त

    ये गेंदबाज हैं चेन्नई के बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर। साई किशोर ने स्पोर्टस्टार से बात करते हुए गिल की योग्यता के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि गिल की शानदार बल्लेबाजी के कारण किस तरह से उन्हें अपने गेंदबाजी में बदलाव करने पड़े और कोच की मदद लेनी पड़ी।

    साई किशोर ने कहा, "शुभमन गिल बेहतरीन खिलाड़ी हैं। मैं उन्हें तब से जानता हूं जब से वह 16 साल के थे। पहली बार हम अंडर-19 में साथ खेले थे। पटियाला में उन्होंने 260 रन बनाए थे। बाद में रणजी ट्रॉफी में भी वह खेले और 270 रन बनाए। ईमानदारी से कहूं तो मुझे गिल को आउट कैसे करना है इस बात को पता करने में चार साल लग गए।"

    कोच से मांगी मदद

    साई किशोर ने कहा कि वह गिल से काफी मार खा चुके थे और फिर उन्होंने अपने कोच से बात करना का फैसला किया। साई किशोर ने कहा, "मैं अपने कोच राम कुमार के पास गया और कहा कि एक लड़का है जो मुझे चारों तरफ मारता है। मैं क्या कर सकता हूं? मुझे अपनी ट्रेजेक्ट्री बदलनी पड़ी और कुछ नहीं चीजों पर काम करना पड़ा। ये सिर्फ गिल के कारण हुआ। मैंने उन्हें ये कहानी बताई है।"

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: शुभमन गिल को उपकप्‍तान बनाए जाने पर भड़का भारतीय दिग्‍गज! श्रेयस अय्यर के पक्ष में कही बड़ी बात

    यह भी पढ़ें- Shubman Gill Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी नहीं खेलेंगे शुभमन गिल, ब्लड टेस्ट के बाद फिजियो ने BCCI को रिपोर्ट भेजी