Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shubman Gill Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी नहीं खेलेंगे शुभमन गिल, ब्लड टेस्ट के बाद फिजियो ने BCCI को रिपोर्ट भेजी

    इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद गिल को नार्थ जोन का कप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि हाल ही में हुए ब्लड टेस्ट के बाद फिजियो ने उनकी रिपोर्ट बीसीसीआई को भेजी और सलाह दी कि गिल दलीप ट्रॉफी में हिस्सा न लें। शुभमन गिल फिलहाल छुट्टियां मना रहे हैं। इसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थीं।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 23 Aug 2025 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    दलीप ट्रॉफी नहीं खेलेंगे शुभमन गिल। फाइल फोटो

     अभिषेक त्रिपाठी, जागरण नई दिल्ली। एशिया कप 2025 से पहले घरेलू क्रिकेट का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी शुरू होने वाला है। इस प्रतियोगिता में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को नार्थ जोन की कमान सौंपी गई थी। लेकिन अब खबर है कि वह इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद गिल को नार्थ जोन का कप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि, हाल ही में हुए ब्लड टेस्ट के बाद फिजियो ने उनकी रिपोर्ट बीसीसीआई को भेजी और सलाह दी कि गिल दलीप ट्रॉफी में हिस्सा न लें। फिलहाल, गिल छुट्टियां मना रहे हैं और उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी साझा की हैं, जिनमें वह याट पर नजर आ रहे हैं।

    28 अगस्त से मुकाबले की शुरुआत

    दलीप ट्रॉफी का आगाज 28 अगस्त से होगा। गिल की अगुवाई में नार्थ जोन की टीम का मुकाबला बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में ईस्ट जोन से होना है। मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। अगर गिल नहीं खेलते हैं तो टीम की कमान उप-कप्तान अंकित कुर संभाल सकते हैं। हालांकि, इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

    चार या पांच सितंबर को रवाना होगी भारतीय टीम

    भारत की नजर अब एशिया कप 2025 पर होगी, जिसकी शुरुआत 9 सितंबर से दुबई में होगी। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेला जाएगा। रिपो‌र्ट्स के अनुसार, भारतीय टीम चार या पांच सितंबर को दुबई रवाना होगी। ऐसे में, भले ही नार्थ जोन की टीम दलीप ट्रॉफी में आगे बढ़े तो भी गिल उपलब्ध नहीं रहेंगे। एशिया कप में गिल को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।

    यह भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव की एक खासियत भारत को बनाएगी एशिया का सरताज, वीरेंद्र सहवाग ने कर दी भविष्यवाणी