शिवाजी पार्क में Ramakant Achrekar की प्रतिमा लगाने के फैसले पर Sachin Tendulkar ने महाराष्ट्र सरकार को दी बधाई
द्रोणाचार्य से सम्मानित रमाकांत आचरेकर को महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा सम्मान देने का फैसला किया है। बुधवार को एकनाथ शिंदे सरकार ने शिवाजी पार्क में दिवंगत कोच रमाकांत आचरेकर की मूर्ति स्थापित करने का फैसला किया है। महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले पर सचिन तेंदुलकर ने बधाई दी है। बता दें कि रमाकांत आचरेकर ने ही सचिन को कोचिंग दी थी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने कोच रमाकांत आचरेकर की मूर्ति शिवाजी पार्क में लगाए जाने के फैसले पर महाराष्ट्र सरकार को धन्यवाद दिया है। सचिन ने अपने सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र सरकार को कोच आचरेकर को सम्मानित करने के लिए बधाई दी है।
भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के शिवाजी पार्क में दिवंगत रमाकांत आचरेकर की प्रतिमा बनाने के फैसले के लिए महाराष्ट्र सरकार को धन्यवाद दिया। आचरेकर तेंदुलकर के बचपन के कोच थे और उन्होंने उनके शानदार क्रिकेट करियर की शुरुआत से लेकर अंत तक बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।
Achrekar Sir has had an immense impact on my life and several other lives. I am speaking on behalf of all his students.
His life revolved around cricket in Shivaji Park. Being at Shivaji Park forever is what he would have wished for.
I am very happy with the government’s… pic.twitter.com/NIyVeYOy56
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 29, 2024
क्रिकेट में दिया है खास योगदान
उन्होंने तेंदुलकर को उनके बचपन के दौरान कोचिंग दी थी। साथ ही मुंबई के कई अन्य खिलाड़ियों को भी कोचिंग दी, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया। आचरेकर ने शिवाजी पार्क में खिलाड़ियों को कोचिंग देते थे। यहीं से सचिन तेंदुलकर की क्रिकेट यात्रा शुरू हुई थी।
महाराष्ट्र सरकार ने लिया है फैसला
गौरतलब हो कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को शिवाजी पार्क में आचरेकर की याद में प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की। प्रतिमा छह फीट ऊंची होगी और इसे शिवाजी पार्क में गेट नंबर 5 के पास स्थापित किया जाएगा।
2019 में हुआ था निधन
इस प्रस्ताव को महाराष्ट्र सरकार के शहरी विकास विभाग ने मंजूरी दे दी है। प्रस्ताव के अनुसार प्रतिमा का रखरखाव वी कामथ मेमोरियल क्रिकेट क्लब द्वारा किया जाएगा, जिसमें राज्य से कोई वित्तीय सहायता नहीं ली जाएगी। बता दें कि द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित आचरेकर का 2 जनवरी 2019 को निधन हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।