Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sachin Tendulkar के सबसे ज्‍यादा रन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जो रूट? रिकी पोंटिंग के जवाब ने भारतीय फैंस को चौंकाया

    भारत के महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। जो रूट ने टेस्‍ट क्रिकेट में 12 हजार रन का आंकड़ा पार किया। उनकी उम्र को देखते हुए यह उम्‍मीद जताई जा रही है कि वो भारतीय बल्‍लेबाज के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। इस पर रिकी पोंटिंग ने अपने जवाब से भारतीय क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है।

    By Agency Edited By: Abhishek Nigam Updated: Thu, 15 Aug 2024 10:14 PM (IST)
    Hero Image
    सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जो रूट

    प्रेट्र, दुबई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि जो रूट महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रनों का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं बशर्ते इंग्लैंड के इस बल्लेबाज की रनों की भूख और रन बनाने की निरंतरता अगले चार वर्ष तक बरकरार रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूट टेस्ट क्रिकेट में 12000 रन का आंकड़ा पार करने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अब तक 143 टेस्ट में 12027 रन बना लिए हैं। तेंदुलकर के नाम 200 टेस्ट में 15921 रन हैं।

    पोंटिंग ने 168 टेस्ट में 13378 रन बनाए हैं और वह सूची में दूसरे स्थान पर हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ''रूट यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। वह 33 वर्ष के हैं और 3000 रन ही पीछे हैं। देखना है कि वह कितने टेस्ट खेलते हैं।''

    उन्‍होंने आगे कहा, ''अगर जो रूट साल में 10 से 14 टेस्ट खेलते हैं और प्रतिवर्ष 800 से 1000 रन बनाते हैं तो तीन-चार सालों में वहां तक पहुंच सकते हैं। अगर इंग्लिश बल्‍लेबाज की रनों की भूख बरकरार रहती है तो वह सचिन तेंदुलकर के महा रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।''

    यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर के लिए खास है पाकिस्‍तान का स्‍वतंत्रता दिवस, 17 साल की उम्र में छुड़ाए थे अंग्रेजों के छक्‍के

    यह भी पढ़ें: जो रूट ने तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड, टेस्‍ट क्रिकेट में हासिल की खास उपलब्धि