Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sachin Tendulkar को 50वें जन्‍मदिन पर मिलेगा स्‍पेशल तोहफा, वानखेड़े स्‍टेडियम पर लगेगी लाइफ साइज प्रतिमा

    Sachin Tendulkar life size statue मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर की आदमकद प्रतिमा मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में लगाई जाएगी। सचिन तेंदुलकर अपनी पत्‍नी अंजलि के साथ वानखेड़े स्‍टेडियम पहुंचे और जगह का निरीक्षण किया। उम्‍मीद है कि तेंदुलकर के 50वें जन्‍मदिन पर इसका अनावरण होगा।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Tue, 28 Feb 2023 11:55 AM (IST)
    Hero Image
    Sachin Tendulkar life size statue: सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा वानखेड़े स्‍टेडियम में लगेगी

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ने जा रही है। मास्‍टर ब्‍लास्‍टर तेंदुलकर की आदमकद प्रतिमा मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर लगाई जाएगी। उम्‍मीद की जा रही है कि प्रतिमा का लोकार्पण सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्‍मदिन यानी 24 अप्रैल 2023 को किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट अधिकारियों के मुताबिक अगर अप्रैल में प्रतिमा लगने में कामयाब हुई तो मुंबई इंडियंस के फैंस को आईपीएल 2023 के दौरान इसकी झलक देखने का शानदार मौका मिल सकता है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) अध्‍यक्ष अमोल काले ने इंडियन एक्‍सप्रेस से इसकी पुष्टि की है। उन्‍होंने कहा, 'यह वानखेड़े स्‍टेडियम में लगने वाली पहली प्रतिमा होगी। हम फैसला करेंगे कि इसे कहां लगाना है।'

    काले ने आगे कहा, 'सचिन तेंदुलकर भारत रत्‍न हैं और हर कोई जानता है कि उन्‍होंने क्रिकेट के लिए क्‍या किया है। वो 50 साल के होने जा रहे हैं, तो एमसीए की तरफ से एक छोटी सी भेंट उनके लिए होगी। मैंने तीन सप्‍ताह पहले उनसे बातचीत की और उनकी मंजूरी प्राप्‍त हो चुकी है।'

    तेंदुलकर ने किया निरीक्षण

    सचिन तेंदुलकर अपनी पत्‍नी अंजलि के साथ मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर पहुंचे। यहां तेंदुलकर निरीक्षण करके अपने आदमकद प्रतिमा की जगह तय करेंगे। इस दौरान एमसीए अध्‍यक्ष अमोल काले मौजूद रहे। सचिन तेंदुलकर ने इस पर खुशी जताते हुए एएनआई से बातचीत में कहा, 'यह अच्‍छा सरप्राइज है। मेरा करियर यही शुरू हुआ। यह यात्रा अविश्‍वसनीय पलों के साथ की है। मेरे करियर का सर्वश्रेष्‍ठ पल यही आया जब हमने 2011 वर्ल्‍ड कप जीता।'

    पता हो कि तेंदुलकर के नाम पर पहले से ही वानखेड़े स्‍टेडियम में एक स्‍टैंड बना हुआ है। बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्‍ट, 463 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया। तेंदुलकर अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन (34,357) और सबसे ज्‍यादा शतक (100) जमाने वाले बल्‍लेबाज हैं।

    यह भी पढ़ें: On This Day: Sachin Tendulkar ने की थी चौके-छक्‍के की बरसात, ODI क्रिकेट में की नए कल्‍चर की शुरुआत

    यह भी पढ़ें: 'सचिन पाजी ने छह में से एक बार जीता वर्ल्ड कप, मैंने पहली बार में ही', Virat Kohli ने दिया चौंकाने वाला बयान