Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sachin Tendulkar: आज ही के दिन निकली थी सचिन के बल्ले से वो पारी, जिसके लिए उन्होंने 5 साल किया इंतजार

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 12:13 PM (IST)

    Sachin Tendulkar 9 सितंबर 1994 क्रिकेट इतिहास का एक यादगार दिन है। इसी दिन सचिन तेंदुलकर ने कोलंबो में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक जड़ा था। 1989 में डेब्यू करने के बाद सचिन को पहले शतक के लिए 78 मैचों का इंतजार करना पड़ा। इस मैच में सचिन की 110 रन की पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हराया।

    Hero Image
    Sachin Tendulkar First ODI Century:आज ही के दिन सचिन ने जड़ा था पहला वनडे शतक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sachin Tendulkar First ODI Century: क्रिकेट की दुनिया में कुछ पल ऐसे आते हैं, जो हमेशा याद रह जाते हैं। ऐसी ही एक तारीख है 9 सितंबर की, जब 1994 में कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (On this Day 9 September) ने अपना पहला ODI शतक जड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज इस आर्टिकल के जरिए आपको फ्लैशबैक पर लेकर चलते हैं और बताते हैं सचिन के पहले वनडे शतक के मैच की कहानी।

    Sachin Tendulkar को संघर्षों का करना पड़ा सामना

    दरअसल, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar First ODI Hundred) ने साल 1989 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन उनके लिए पहले शतक को जड़ना आसान नहीं था। पहले 78 मैचों में, 17 अर्धशतक बनाने के बाद भी उन्हें करीबन 5 साल लगे, पहला वनडे शतक जड़ने में। शुरुआती मैचों में तो वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे, लेकिन हार नहीं मानने वाली उनकी जिद्द ने उन्हें मंजिल तक पहुंचा ही दिया।

    सचिन के करियर का टर्निंग प्वाइंट

    मार्च 1994 में न्यूजीलैंड दौरे के दौरान टीम मैनेजमेंट ने सचिन तेंदुलकर को ओपनिंग का मौका दिया और उन्होंने अपनी पारी से सबको हैरान कर दिया। सचिन ने सिर्फ 49 गेंदों में 82 रन बनाए। इस मैच से ये माना जाने लगा कि सचिन एक सामान्य नहीं, लेकिन एक बड़े खिलाड़ी। यही पारी उनके करियर में टर्निंग पॉइंट साबित हुई।

    कोलंबो का ऐतिहासिक दिन

    फिर आया 9 सितंबर 1994 का दिन। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 1994 ODI) के बीच तीसरा मैच खेला जा रहा था। सचिन ने मनोज प्रभाकर के साथ ओपन किया और शुरू से ही अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया। उन्होंने सिर्फ 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर चौके-छक्कों की बरसात करते हुए 110 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

    उनकी पारी के दम पर भारत ने 246 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 47.5 ओवर के खेल में 215 रन बनाकर ढेर हो गई और भारत ने 31 रन से जीत दर्ज की। इस मैच के बाद सचिन को 'मैन ऑफ द मैच' के लिए चुना गया।

    सचिन के नाम ODI में 49 शतक

    सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar ODI Stats) ने अपने पहले शतक के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हर पारी के साथ सचिन और ज्यादा ताकतवर होते चले गए और एक से बढ़कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने लगे। यहीं वजह है उन्हें 'क्रिकेट का भगवान' की उपाधि मिली। वनडे क्रिकेट में मास्टर ब्लास्टर के नाम 49 शतक दर्ज हैं। वहीं, टेस्ट में सचिन ने 51 सेंचुरी ठोकी।

    यह भी पढ़ें- जर्सी नंबर 77, बेस्ट फ्रेंड से लेकर फेवरेट क्रिकेटर तक… Shubman Gill ने Asia Cup 2025 से पहले किए कई खुलासे

    यह भी पढ़ें- Asia Cup में सचिन तेंदलुकर का वो रिकॉर्ड जिसे आज तक छू नहीं पाया कोई, क्या इस बार होगा करिश्मा?