जर्सी नंबर 77, बेस्ट फ्रेंड से लेकर फेवरेट क्रिकेटर तक… Shubman Gill ने Asia Cup 2025 से पहले किए कई खुलासे
Asia Cup 2025 Shubman Gill एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल ने फैंस को अपने जर्सी नंबर 77 की खास कहानी बताई। साथ ही निकनेम काका क्रिकेट आइडल सचिन तेंदुलकर फेवरेट खिलाड़ी विराट कोहली और बेस्ट फ्रेंड ईशान किशन के बारे में भी खुलासा किया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shubman Gill: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने एशिया कप 2025 से पहले अपनी जर्सी नंबर को लेकर दिलचस्प राज खोला।
लंबे समय बाद गिल टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं। एशिया कप के लिए उन्हें भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। इस टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान का आगाज 10 सितंबर से करेगा। इससे पहले गिल ने बताया कि उनका जर्सी नंबर 77 को लेकर क्या कहा आइए जानते हैं।
Asia Cup से पहले Shubman Gill का बड़ा खुलासा
दरअसल, एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill Asia Cup 2025) ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,
"जब मैंने अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था, तब मैं जर्सी नंबर 7 लेना चाहता था। लेकिन वह उपलब्ध नहीं था, इसलिए मैंने दो बार 7 लेकर नंबर 77 चुना।"
गिल ने कई सीक्रेट बताए
शुभमन गिल (Shubman Gill Statement) ने जर्सी नंबर के अलावा अपने बारे में और भी कई बातें शेयर कीं। उन्होंने अपने निकनेम से लेकर अपनी पसंदीदा क्रिकेटर का नाम बताया।
- निकनेम- गिल ने बताया कि उनका निकनेम ‘काका’ है, जिसका पंजाबी में मतलब होता है 'बेबी'।
- क्रिकेट आइडल- गिल के बचपन के क्रिकेटिंग आइडल सचिन तेंदुलकर रहे हैं।
- फेवरेट खिलाड़ी- फिलहाल उनके पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली हैं।
- बेस्ट फ्रेंड- टीम इंडिया में उनके सबसे अच्छे दोस्त ईशान किशन हैं।
- सबसे कीमती- गिल ने कहा कि वह अपनी फैमिली के बिना नहीं रह सकते।
इसके अलावा गिल ने मजेदार राज बताते हुए कहा कि वे जिस कपड़े में पहला मैच खेलते हैं, उसी सेट को पूरे सीरीज में पहनते रहते हैं।
10 सितंबर से शुरू होगा भारत का अभियान
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम (Asia Cup 2025 India Team) अपने अभियान का आगाज 10 सितंबर से करेगी। टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के पास है। ये टूर्नामेंट अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए काफी अहम बताया जा रहा है।
टीम इंडिया का एशिया कप 2025 में पहला मैच यूएई के खिलाफ दुबई के मैदान पर 10 सितंबर को खेला जाना है। इसके बाद दूसरे ग्रुप स्टेज मैच में भारत का सामना पाकिस्तान से होना है। ये मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि 19 सितंबर को भारत का सामना ओमान से होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।