Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Most Fours in Asia Cup T20: एशिया कप इतिहास में किसने लगाए सबसे ज्यादा चौके?

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 03:58 PM (IST)

    एशिया कप का 17वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है जिसमें 8 टीमें हिस्सा ले रही है। इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में होगा। वहीं टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो उसमें विराट कोहली का नाम सबसे टॉप पर आता है जिन्होंने कुल 429 रन बनाए हैं। वहीं उनका ही नाम एशिया कप टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने में भी दर्ज हैं।

    Hero Image
    Most Fours in Asia Cup T20: एशिया कप इतिहास में किसने लगाए सबसे ज्यादा चौके?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Most Fours in Asia Cup: एशिया कप का 17वां सीजन शुरू होने जा रहा है। इस बार 8 टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। ओपनिंग मैच 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाना है। पिछली बार ये टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला गया था, लेकिन इस बार ये टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2016 में एशिया कप को टी20 और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में खेलने का आयोजन किया गया। तब से ये टूर्नामेंट अल्टरनेटिव तौर पर एक बार वनडे और एक बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाता है।

    किसने Asia Cup T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए?

    विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके नाम 9 पारियों में 429 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 122 का है, जो उन्होंने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था।

    किसने Asia Cup T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा चौके लगाए?

    एशिया कप टी20 फॉर्मेट (Most fours in Asia Cup T20) में सबसे ज्यादा चौके विराट कोहली (40) ने लगाए हैं।

    टॉप-10 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर

    1.विराट कोहली (40)

    2. रोहित शर्मा (27)

    3. बाबर हयात (22)

    4.मोहम्मद रिजवान (21)

    5.मुहम्मद उस्मान (21)

    6. दिनेश चंडीमल (19)

    7.तिलकारत्ने दिलशान (18)

    8. भानुक्षा राजपक्षे (15)

    9.पथुम निसांका 15)

    10. इब्राहिम जादरान (14)

    Asia Cup T20 में किसने लगाए सबसे ज्यादा सिक्स?

    एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा सिक्स अफगानिस्तान के नजीबुल्लाह जादरान (13) ने लगाए हैं। रहमानुल्लाह गुरबाज के नाम 12 सिक्स दर्ज हैं। वहीं, रोहित शर्मा ने भी टी20 फॉर्मेट में 12 ही सिक्स एशिया कप में लगाए। 

    यह भी पढ़ें- AFG vs HKG Live Streaming: अफगानिस्तान-हांगकांग के बीच एशिया कप का पहला मैच कब-कहां और कैसे फ्री में देखें

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: एशिया कप में विराट कोहली हैं असली किंग, चाहे वनडे या टी20 का हो रिंग, कोई नहीं है आस-पास

    यह भी पढ़ें- Asia Cup T20 के वो 5 हीरो, जिन पर रहेगी दुनियाभर के फैंस की नजरें