Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sachin Tendulkar को बेटी Sara Tendulkar पर नाज, इस काम के लिए दी शाबाशी! 'X' पर तस्वीरें VIRAL

    क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर एक बड़ा अपडेट दिया हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सारा तेंदुलकर को उन्होंने एसटीएफ यानी सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन का डायरेक्टर बना दिया हैं। सारा जिन्होंने मास्टर डिग्री हासिल की है और वो अब अपने पिता के फाउंडेशन को आगे बढ़ाने में मदद करेगी। सचिन का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 04 Dec 2024 01:47 PM (IST)
    Hero Image
    Sachin Tendulkar की बेटी Sara Tendulkar बनी डायरेक्टर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को अपने एक्स पर बेटी सारा तेंदुलकर के लिए प्यारा-सा ट्वीट किया है। उन्होंने एक्स पर कहा कि सारा को उन्होंने सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन का डायेक्टर बना दिया हैं। उन्हें ये अहम जिम्मेदारी देते हुए सचिन काफी खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि सचिन काफी समय से अपने नाम का एक फाउंडेशन चला रहे हैं, जिसके तहत वे गरीब बच्चों को पढ़ा, स्वास्थ्य और खेल से जोड़ने का काम करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sachin Tendulkar की बेटी Sara Tendulkar बनी डायरेक्टर

    दरअसल, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर बच्चों के साथ सारा की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मेरी बेटी सारा तेंदुलकर @STF_India में डायरेक्टर के तौर पर शामिल हो गई हैं। इस दौरान उन्होंने सचिन ने अपनी बेटी की तस्वीरें शेयर की हैं।

    अक्टूबर में 27 साल की हुईं सारा तेंदुलकर ने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से क्लीनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर डिग्री हासिल की है। उनके पिता ने कहा कि जब वह खेल, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा के माध्यम से भारत को सशक्त बनाने की इस यात्रा पर निकल रही हैं, तो यह इस बात की याद दिलाता है कि वैश्विक शिक्षा कैसे पूरी हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर को देख झूम उठे विनोद कांबली, दिवंगत कोच रमाकांत आचरेकर के कारण‍ मिले दो दोस्‍त, देखें भावुक करने वाला VIDEO

    मुंबई में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने वाली सारा तेंदुलकर के इंटरनेट पर तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 7.3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं।

    साल 2019 में सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन की हुई थी शुरुआत

    बता दें कि सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन की शुरुआत साल 2019 में सचिन और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर ने की थी। यह फाउंडेशन लोगों, संस्थानों और संसाधनों को जोड़कर समाज में बदलाव लाने के लिए काम करता है। इसका मकसद बच्चों का बेहतर फ्यूचर बनाना है। इस संस्था के लिए पहले से ही सारा काम करती रही हैं, लेकिन अब सचिन ने उन्हें फाउंडेशन का डायरेक्टर बना दिया।

    यह भी पढ़ें: Sara Tendulkar Birthday: 27 साल की हुईं सचिन तेंदुलकर की लाडली, पिता ने खास अंदाज में लुटाया प्‍यार