Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MCC ने दी सचिन तेंदुलकर को मानद सदस्यता, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सर्वाधिक रन बनाने का है रिकॉर्ड

    ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने सचिन तेंदुलकर को मानद सदस्यता दी जिसे सचिन ने स्वीकार कर ली है। एमसीसी ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए पुष्टि की। सोमवार को एमसीसी ने सचिन तेंदुलकर को मानद सदस्यता दी थी। बता दें कि एसीसी ने सचिन को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए यह खास उपलब्धि दी है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 27 Dec 2024 05:18 PM (IST)
    Hero Image
    एमसीसी ने सचिन को दी मानद क्रिकेट सदस्यता। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) की मानद सदस्यता दी गई। जिसे सचिन तेंदुलकर ने स्वीकार कर ली है। प्रतिष्ठित MCC ने शुक्रवार को इस सम्मान की घोषणा की। तेंदुलकर के नाम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। इससे पहले, तेंदुलकर को 2012 में ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से सम्मानित किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) के मानद सदस्य बनने के निमंत्रण को स्वीकार कर ली। इसकी पुष्टि क्लब ने की। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG), जो खेल के टॉप मैदानों में से एक है, का प्रबंधन और विकास MCC द्वारा किया जाता है, जो ऑस्ट्रेलिया के सबसे पुराने खेल क्लबों में से एक है। इसकी स्थापना 1838 में हुई थी।

    सोशल मीडिया पर दी जानकारी

    एमसीसी ने एक्स हैंडल पर लिखा, एक आइकन को सम्मानित किया गया। MCC को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने खेल में उनके उत्कृष्ट योगदान को स्वीकार करते हुए मानद क्रिकेट सदस्यता स्वीकार कर ली है।

    मेलबर्न में सचिन के नाम है यह खास रिकॉर्ड

    गौरतलब हो कि पांच टेस्ट मैचों में 44.90 की औसत और 58.69 की स्ट्राइक-रेट से 449 रन बनाने वाले प्रसिद्ध तेंदुलकर के नाम वर्तमान में एमसीजी पर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। वहीं, सचिन को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े सम्मानों में से एक, ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया, 2012 की शुरुआत में तेंदुलकर को दिया गया था।

    ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

    बता दें कि मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 474 रन बना। भारत ने पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 82 रन बनाकर आउट हुए। कोहली ने 36 रन का योगदान दिया। ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा नाबाद लौटे।

    यह भी पढे़ं- 'लेडी जहीर खान', सचिन तेंदुलकर को 12 साल की लड़की ने अपनी गेंदबाजी से किया इम्प्रेस, Video शेयर कर की तारीफ

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: सिडनी में सचिन तेंदुलकर की ऐतिहासिक पारी से प्रेरणा लें विराट कोहली, टेंशन हो जाएगी खत्‍म!