Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sachin Tendulkar Car Collections: मारुति 800 से लेकर लैम्बोर्गिनी तक, सचिन के कलेक्‍शन में 10 से ज्‍यादा कार

    पूर्व भारतीय क्रिकेट सचिन तेंदुलकर आज अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। भारत रत्‍न से सम्‍मानित सचिन तेंदुलकर का जन्‍म 24 अप्रैल 1973 को बंबई (अब मुंबई) में हुआ था। उन्‍होंने अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। 664 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले सचिन के कई रिकॉर्ड तो ऐसे हैं जिन्‍हें तोड़ना नामुमकिन है। उन्‍होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Thu, 24 Apr 2025 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    सचिन तेंदुलकर के कलेक्‍शन में कई महंगी कार शामिल हैं।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। भारत रत्‍न से सम्‍मानित सचिन तेंदुलकर का जन्‍म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था। उन्‍होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाए। 664 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले सचिन के कई रिकॉर्ड तो ऐसे हैं जिन्‍हें तोड़ना नामुमकिन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर कार के शौकीन हैं। 24 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले सचिन के कलेक्‍शन में 10 से ज्‍यादा कार हैं। दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में से एक सचिन के कलेक्‍शन में मारुति 800 से लेकर लैम्बोर्गिनी तक है। ऐसे में आइए उनके कलेक्‍शन पर एक नजर डालते हैं।

    मारुति सुजुकी 800

    80 और 90 के दशक में भारतीय सड़कों पर राज करने वाली मारुति सुजुकी 800 सचिन की पहली कार थी। नवंबर 1989 में पाकिस्‍तान के खिलाफ कराची में इंटरनेशनल डेब्‍यू करने वाले सचिन ने 90वें के दशक की शुरुआत में अपने पैसे से मारुति सुजुकी 800 खरीदी थी।

    फिएट पालियो एस10

    सचिन तेंदुलकर को फिएट ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था। ऑटोएक्सपो 2002 में तेंदुलकर ने पालियो एस10 के सिग्नेचर वर्जन का अनावरण किया। कार के उनके ऑटोग्राफ वाले वर्जन को एस10 (एस का मतलब सचिन और 10 उनके सरनेम का हिस्सा) कहा जाता था और इसे सीमित संस्करण के रूप में ही बेचा जाता था।

    मर्सिडीज बेंज C36 AMG

    BMW की M रेंज की कारों को अपने कलेक्शन में शामिल करने से पहले सचिन के पास C36 AMG थी। यह भारत में सिर्फ इस क्रिकेटर के पास थी। यह खूबसूरत कार अपने 3.6-लीटर 6-सिलिंडर इंजन के लिए जानी जाती थी जो 280 ब्रेक हॉर्सपावर (bhp) पैदा कर सकता था।

    BMW कार कलेक्शन

    • सचिन तेंदुलकर का BMW कार कलेक्शन बेहद शानदार है।
    • उनके कलेक्‍शन में जर्मन लग्जरी वाहन कंपनी के पांच महंगे मॉडल शामिल हैं।
    • i8 सबसे महंगा है जिसकी कीमत 2.25 करोड़ से 3.30 करोड़ के बीच है।
    • स्टाइलिश BMW i8 में 1.5-लीटर इंजन है जो 357 bhp और 570 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
    • तेंदुलकर के पास BMW 7-सीरीज 760 Li भी है जिसकी कीमत 1.93 करोड़ रुपये है।
    • भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज के पास तीन और शानदार BMW मॉडल M6 ग्रैन कूप, X5M और M5 30 Jahre हैं।
    • वे कई बेहतरीन BMW कारों के ब्रांड एंबेसडर भी रहे हैं।

    फरारी 360 मोडेना

    सचिन तेंदुलकर ने 2002 में डॉन ब्रैडमैन के 29 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद फिएट से फरारी 360 मोडेना रिसीव की थी। यह कार उन्हें तत्कालीन जर्मन रेसिंग ड्राइवर माइकल शूमाकर ने फिएट की ओर से भेंट की थी।

    हालांकि, जब भारतीय अधिकारियों ने तेंदुलकर से इम्‍पोर्ट ड्यूटी के रूप में लगभग 1.13 करोड़ का भुगतान करने के लिए कहा, तो कार ने बहुत ध्यान आकर्षित किया। 2011 में उन्होंने सूरत के बिल्डर जयेश बी शाह को लगभग 1.5 करोड़ में फेरारी बेच दी। 2012 में कार का इस्तेमाल शरमन जोशी अभिनीत बॉलीवुड फिल्म फेरारी की सवारी में किया गया था।

    निसान GT-R इगोइस्ट

    फरारी बेचने के बाद सचिन ने निसान GT-R इगोइस्ट का लिमिटेड एडिशन खरीदा। इगोइस्ट GT-R का एडवांस वर्जन है और इसे सचिन के अनुरोध पर ही बनाया गया था। GT-R मॉडल के अलावा, इगोइस्ट अपनी कस्टम वॉल्ड-बॉडी किट के लिए भी मशहूर है। 2017 में छह साल तक इस बड़ी गाड़ी का इस्तेमाल करने के बाद तेंदुलकर ने इसे मुंबई के एक मशहूर कार कलेक्टर को बेच दिया।

    लेम्बोर्गिनी URUS S

    मास्टर ब्लास्टर सचिन के कलेक्‍शन में लेम्बोर्गिनी URUS S सुपर एसयूवी भी है। बाजार में इस सुपर कार के दो वेरिएंट उपलब्ध हैं। परफॉरमेंस वेरिएंट और URUS S वेरिएंट। कीमत की बात करें तो URUS S अपने बेहतर वेरिएंट से चार लाख रुपये सस्ता है। लेम्बोर्गिनी URUS S की कीमत 4.18 करोड़ रुपये है। हायर वेरिएंट के विपरीत URUS S में एयर सस्पेंशन सिस्टम है।

    ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror attack: भारत को कभी भी पाकिस्‍तान के साथ नहीं खेलना चाहिए क्रिकेट, पूर्व क्रिकेटर ने निकाली भड़ास