Pahalgam Terror attack: भारत को कभी भी पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए क्रिकेट, पूर्व क्रिकेटर ने निकाली भड़ास
कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोंर के रख दिया है। भारतीय क्रिकेट जगत के लोग भी इस आतंकी हमले की घटना से आहत हैं। हमले के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि टीम इंडिया को पाकिस्तान के साथ कभी क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट लिखकर नाराजगी व्यक्त की।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व बंगाल और भारतीय अंडर-19 क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद कहा कि भारत को कभी पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए।
कश्मीर के पहलगाम में बाईसरन में आतंकियों ने मंगलवार को हमला किया और करीब 26 पर्यटकों की जान ले ली। पिछले कुछ सालों में कश्मीर में नागरिकों पर यह सबसे खराब आतंकी हमले में से एक है।
गोस्वामी ने निकाली भड़ास
श्रीवत्स गोस्वामी ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबा पोस्ट करके अपनी भड़ास निकाली। गोस्वामी ने लिखा, 'और यही वो बात है, जो मैं कह रहा था कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मत खेलो। अभी नहीं। कभी नहीं।'
उन्होंने आगे लिखा, 'जब बीसीसीआई और सरकार ने भारत को पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी में भेजने से इनकार किया था, तब कुछ लोगों ने दम भरते हुए कहा- ओह, लेकिन खेल को राजनीति के ऊपर रखना चाहिए। सच में? क्योंकि जहां मैं खड़ा हूं, मासूम भारतीयों को मारना लगता है कि उनका राष्ट्रीय खेल है।'
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: पहलगाम टेरर अटैक में शामिल तीन आतंकियों के स्केच जारी, 26 पर्यटकों की ली थी जान
नहीं सहेंगे ये हरकत
गोस्वामी ने साथ ही लिखा, 'और अगर ये इस तरह खेलते हैं तो समय आ गया है कि हम उन्हें उस भाषा में जवाब दें, जो वो समझते हैं। गेंद या बल्ले से नहीं। मगर सुलझाकर। मर्यादा के साथ। शून्य सहिष्णुता के साथ। मैं आगबबूला हूं। मैं सदमे में हूं।'
ENOUGH!!!! pic.twitter.com/1fF6XUhgng
— Shreevats goswami (@shreevats1) April 22, 2025
कुछ महीने पहले, मैं लीजेंड्स लीग के लिए कश्मीर में था। मैं पहलगाम के पास घूमा। स्थानीय लोगों से मिला। उनकी आंखों में उम्मीदें लौटती देखी। ऐसा लगा कि शांति ने आखिरकार अपनी वापसी का जरिया खोज लिया है। और अब... दोबारा यह खून। यह आपके अंदर का कुछ तोड़ता है। मन सवाल करता है कि कितनी बार हमसे शांत रहने की अपेक्षा है और हम खेल भावना दिखाएं जबकि हमारे लोग मर रहे हैं। अब नहीं। इस बार बिलकुल नहीं।
भारतीय क्रिकेटर्स ने जताया दुख
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों व हेड कोच गौतम गंभीर ने पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद अपना दुख और गुस्सा जाहिर किया।
पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट किया, 'पहलगाम में पर्यटकों पर हमले से गहरा दुख है। पीड़ितों के लिए और उनके परिवारों की शक्ति के लिए प्रार्थना करता हूं। आईए हम आशा और मानवता में एकजुट हों।'
Deeply saddened by the attack on tourists in Pahalgam. Praying for the victims and for the strength of their families 🙏🏻 Let us stand united in hope and humanity. #PahalgamTerroristAttack
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) April 22, 2025
वहीं भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने पोस्ट किया, 'मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूँ। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत हमला करेगा।'
Praying for the families of the deceased. Those responsible for this will pay. India will strike. #Pahalgam
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 22, 2025
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: 'भारत लेगा बदला...', पहलगाम में आतंकी हमले पर कोच गंभीर समेत इन दिग्गजों का छलका दर्द
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।