Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत से टेस्‍ट सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप झेलने के बाद बांग्‍लादेश को लगा करारा झटका, कोच ने छोड़ा साथ

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Wed, 28 Dec 2022 02:28 PM (IST)

    रसेल डोमिंगो ने बांग्‍लादेश के हेड कोच पद से इस्‍तीफा दे दिया है। डोमिंगो ने मंगलवार को बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड को अपने फैसले की जानकारी दे दी थी। बांग्‍लादेश को हाल ही में भारत के हाथों दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप झेलना पड़ा था।

    Hero Image
    बांग्‍लादेश के हेड कोच ने दिया इस्तीफा। फाइल फोटो

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। रसेल डोमिंगो (Russell Domingo) ने बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket team) के हेड कोच पद से इस्‍तीफा दे दिया है। डोमिंगो ने मंगलवार को बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड को अपने फैसले की जानकारी दे दी थी। बांग्‍लादेश को हाल ही में भारत (India Cricket team) के हाथों दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में 0-2 से क्‍लीन स्‍वीप झेलना पड़ा था। डोमिंगो मैच के बाद क्रिसमस ब्रेक के लिए अपने घर दक्षिण अफ्रीका रवाना हुए थे। मगर बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशंस के चेयरमैन जलाल यूनुस के बयान से संकेत मिला है कि बोर्ड डोमिंगो से आगे बढ़ चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूनुस ने ढाका टेस्‍ट के बाद पत्रकारों से कहा, 'हमें ऐसे कोच की जरुरत है, जिसका टीम पर प्रभाव हो। आपको जल्‍द ही बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके लिए हम कोशिश कर रहे हैं। हम बहुत मजबूत टीम चाहते हैं जो उच्चस्तरीय क्रिकेट खेले। हम भारत को हराने के करीब थे, लेकिन इस टीम को हराना आसान नहीं। हमने इस मैदान पर इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया को मात दी है, लेकिन भारत ने शानदार प्रदर्शन किया।'

    उन्‍होंने आगे कहा, 'अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर प्रोत्‍साहन महत्‍वपूर्ण हैं। हमे बस अच्‍छे कोच की जरुरत नहीं, बल्‍कि उसे  एक मेंटर भी होना चाहिए। कोच को सीरीज के बाद खिलाड़‍ियों के साथ उनके प्रदर्शन की समीक्षा करने की जरुरत है।' बता दें कि डोमिंगो सितंबर 2019 में बांग्‍लादेश से हेड कोच के रूप में जुड़े थे। 2019 वर्ल्‍ड कप के बाद बीसीबी ने स्‍टीव रोड्स को बर्खास्‍त किया था, जिसके बाद डोमिंगो टीम से जुड़े थे।

    डोमिंगो के कोच रहते बांग्‍लादेश ने ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ घर में टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीती थी। बांग्‍लादेश ने पहली बार न्‍यूजीलैंड की धरती पर टेस्‍ट मैच जीता था। वहीं दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज और घर में भारत को वनडे सीरीज में मात दी थी।

    बीसीबी ने बुधवार को ढाका में स्‍थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल के दौरान कहा था कि बांग्‍लादेश नए साल में ज्‍यादा कोच को लाने पर ध्‍यान दे रहा है। मगर बीसीबी ने पिछले कुछ महीनों में कई बयान जारी करते हुए संकेत दिए कि वो डोमिंगो के ड्रेसिंग रूम में ज्‍यादा आक्रामक नहीं होने के कारण नाखुश हैं।

    यह भी पढ़ें- 17.5 करोड़ रुपये में बिका ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर हुआ चोटिल, फैंस की बढ़ गई चिंता

    यह भी पढ़ें- टेस्ट टीम में कप्तान बनने के दावेदार रविचंद्रन अश्विन, पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज का दावा