Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17.5 करोड़ रुपये में बिका ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर हुआ चोटिल, फैंस की बढ़ गई चिंता

    By Jagran NewsEdited By: Sameer Thakur
    Updated: Wed, 28 Dec 2022 12:42 PM (IST)

    ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन बुधवार को उंगली में फ्रैक्‍चर के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं। कैमरन ग्रीन मेलबर्न में दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं। उन्होंने पहले दिन करियर की बेस्ट स्पेल डाली थी।

    Hero Image
    AUS vs SA: कैमरन ग्रीन, ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलिया टीम (डिजाइन फोटो)

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: आईपीएल 2023 (IPL2023) नीलामी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस तरह ग्रीन आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने।

    ग्रीन को आईपीएल में खेलते देखने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, लेकिन इससे पहले वो चोटिल हो गए हैं। ग्रीन इस समय ऑस्‍ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका सीरीज में व्‍यस्‍त हैं। 23 साल के ऑलराउंडर को बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट के दूसरे दिन एनरिच नॉर्ट्जे की गेंद उंगली पर लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैमरन ग्रीन रिटायर्ड हर्ट हुए और स्‍कैन्‍स के लिए गए। इसके बाद ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने कहा, 'कैमरन ग्रीन को उंगली की चोट पर छोटा फ्रैक्‍चर है। वो दोबारा मेलबर्न में बल्‍लेबाजी करेंगे, लेकिन गेंदबाजी नहीं करेंगे। फरवरी में भारत दौरे से पहले उन्‍हें ठीक होने का पर्याप्‍त समय मिलेगा।'

    ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा व अंतिम टेस्‍ट 4 जनवरी से शुरू होगा, जिसमें मेजबान टीम को ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी। मेलबर्न में दूसरी पारी में ग्रीन गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं, जो कि ऑस्ट्रेलिया के लिए तगड़ा झटका है क्‍योंकि पहली पारी में उन्‍होंने करियर की सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर पांच विकेट लिए थे। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पहले ही मिचेल स्‍टार्क की चोट से परेशान है और अब ग्रीन की चोट ने उसकी सिरदर्दी बढ़ा दी है।

    कैमरन ग्रीन के फैंस उम्‍मीद कर रहे हैं कि वो फरवरी में भारत दौरे से पहले फिट हो जाएं ताकि आगे चलकर आईपीएल में अपना जलवा बिखेर सके। कैमरन ग्रीन आईपीएल नीलामी के दौरान काफी हॉट प्रॉपर्टी थे, जिन्‍होंने अपनी ऑलराउंड प्रतिभा से कई फ्रेंचाइजी का दिल जीता था। ग्रीन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, लेकिन मुंबई ने अन्‍य फ्रेंचाइजियों से ज्‍यादा बोली लगाकर ग्रीन को खरीद लिया।

    comedy show banner
    comedy show banner