Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohit Sharma की तबीयत नहीं सही? देर रात अस्पताल में नजर आए; वायरल VIDEO से मची हलचल

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 08:40 AM (IST)

    भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा 8 सितंबर की देर रात मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में दिखाई दिए जिससे उनके फैंस चिंतित हो गए। Rohit Sharma की हॉस्पिटल विजिट का कारण अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है लेकिन उनके जल्द ठीक होने की कामना की जा रही है। उन्होंने हाल ही में फिटनेस टेस्ट पास किया था और उनके जल्द ही मैदान में वापसी करने की उम्मीद है।

    Hero Image
    Rohit Sharma की तबीयत नहीं सही? देर रात अचानक पहुंचे अस्पताल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rohit Sharma: भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा की 8 सितंबर की देर रात को एक वीडियो सामने आई, जिसने फैंस को चिंतित कर दिया। ये वीडियो मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल की थी, जहां रोहित को हॉस्पिटल के अंदर जाता देख जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग यह सोचने लगे कि क्या सबकुछ ठीक है या नहीं। हालांकि उनकी विजिट का कारण सार्वजनिक नहीं किया गया, लेकिन क्रिकेट फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं दी और समर्थन जताया है।

    रोहित शर्मा ने पास किया था फिटनेस टेस्ट

    दरअसल, हाल ही में रोहित (Rohit Sharma Hospital Video) ने बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना फिटनेस टेस्ट दिया था, जिसे उन्होंने पास किया। यह उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की तैयारियों का अहम कदम था। रोहित शर्मा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं।

    उन्होंने मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अपने शानदार टेस्ट करियर में उन्होंने 67 मैचों में 4301 रन बनाए, औसत 40.58 रहा, जिसमें 12 शतक और 212 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी शामिल है।

    रोहित की वीडियो ने फैंस को किया परेशान

    rohit sharma hospital

    भारतीय क्रिकेट फैंस लंबे समय से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। ये दोनों आधुनिक क्रिकेट के सबसे बड़े आइकॉन माने जाते हैं। आखिरी बार दोनों ने 2025 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में दुबई में भारत के लिए खेला था।

    अब रोहित और विराट का पूरा ध्यान वनडे क्रिकेट पर है। दोनों ही 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से और इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। फैंस अब विराट-रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर महीने से होने वाली वनडे सीरीज में खेलते हुए देख पाएंगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

     यह भी पढ़ें- ग्रीन पार्क में पहली बार डे-नाइट फारमेट में खेले जाएंगे वनडे मैच, कोहली-रोहित के शामिल होने के कयास

    यह भी पढ़ें- Chris Gayle ने चुनी ऑल टाइम IPL 11, 5 बार ट्रॉफी जीतने वाले कप्‍तान को ही नहीं दी जगह