Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मोटेरा स्टेडियम में खेलने को बेताब हैं रोहित शर्मा और हरभजन सिंह, ट्विटर पर लिखी दिल की बात

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Thu, 20 Feb 2020 09:48 AM (IST)

    Worlds Largest Cricket Stadium रोहित शर्मा समेत कई भारतीय खिलाड़ी इस मोटेरा स्टेडियम में खेलने के लिए बेताब हैं। ...और पढ़ें

    मोटेरा स्टेडियम में खेलने को बेताब हैं रोहित शर्मा और हरभजन सिंह, ट्विटर पर लिखी दिल की बात

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेलने के लिए बेताब हैं। उन्होंने बीसीसीआइ के ट्विटर हैंडल पर साझा की गई स्टेडियम की तस्वीर को रिट्वीट करते हुए इस बात का इजहार किया है। रोहित शर्मा ही नहीं, बल्कि हरभजन सिंह भी इस स्टेडियम में खेलने के लिए काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीसीआइ ने ट्विटर पर दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का एरियल व्यू साझा किया था। अहमदाबाद में बने इस स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता एक लाख 10 हजार है। बीसीसीआइ ने भी इस बात की पुष्टि की है। उधर, रोहित शर्मा ने इस तस्वीर को रिट्वीट करते हुए लिखा है, "बेहद शानदार दिख रहे इस स्टेडियम के बारे में बहुत कुछ सुना है। यहां खेलने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।"

    रोहित शर्मा के अलावा भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी एक ट्वीट किया है। बीसीसीआइ के फोटो को रिट्वीट करते हुए 39 साल के भज्जी ने लिखा है, "इस खूबसूरत मैदान में एक और टेस्ट खेलना पसंद करूंगा। जय शाह (बीसीसीआइ के महासचिव) बधाई हो।" बता दें कि हरभजन सिंह ने 2016 में आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेला था। 

    बता दें कि भारत की वनडे और टी20 टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड दौरे पर पांचवें टी-20 मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। हालांकि, अब वे चोट से उबर रहे हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च से शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में लौट सकते हैं। इसके बाद वे मुंबई इंडियंस के लिए आइपीएल 2020 खेलते नज़र आएंगे।