IND vs AUS: Rohit Sharma का ओपनिंग में भी हुआ बुरा हाल, खराब परफॉर्मेंस से परेशान यूजर्स बोले- संन्यास ले लो कप्तान
Rohit Sharma Fails at opening भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने का फैसला किया। रोहित के ओपन करने की वजह से केएल राहुल को बल्लेबाजी क्रम में नीचे धकेल दिया गया। हालांकि बतौर ओपनर रोहित फ्लॉप रहे। वह महज 3 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए। रोहित के खराब प्रदर्शन के बाद फैंस काफी नाराज हो गए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rohit Sharma Flop show: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बतौर ओपनर मेलबर्न टेस्ट में पहली पारी में फ्लॉप नजर आए। कप्तान रोहित का बल्ला लगातार टेस्ट में खामोश नजर आ रहा है।
हर किसी को उम्मीद थी कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रोहित एक बड़ी पारी खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन वह पुल शॉट खेलने के चक्कर में विपक्षी टीम के कप्तान पैट कमिंस का शिकार बने।
रोहित महज 3 रन ही बना सके और इस तरह उन्हें निराशा के साथ सस्ते में पवेलियन लौटना पड़ा। इसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस उनकी आलोचना करने लगे और यहां तक कि फैंस उन्हें टेस्ट से संन्यास लेने की सलाह दे रहे हैं।
Rohit Sharma टेस्ट में 7वीं बार बने Pat Cummins का शिकार
दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने उतरे। हर किसी को उम्मीद थी कि रोहित आज बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन उन्होंने फिर हर किसी को निराश किया।
उन्हें पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर पैट कमिंस ने स्कॉट बोलैंड के हाथों कैच आउट कराया। पुल शॉट खेलने के चक्कर में उन्होंने मिड ऑन पर तैनात बोलैंड को आसान-सा कैच थमा दिया। इस दौरान रोहित 5 गेंद का सामना करते हुए 3 रन बनाकर आउट हुए। बता दें कि टेस्ट में रोहित ने कमिंस के सामने 199 गेंद खेली है, जिसमें 7 बार वह उनका शिकार बने। इस दौरान कमिंस के सामने उन्होंने 127 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: हाय रे किस्मत! Steven Smith का तो दिल ही टूट गया, दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हुए आउट- VIDEO
राहुल को ओपनिंग से हटाने का नहीं हुआ कोई फायदा
भारत के लिए इस सीरीज में ओपनिंग में अच्छा कर रहे केएल राहुल को यशस्वी जायसवाल के साथ कप्तान रोहित ने मेलबर्न में पारी की शुरुआत का मौका नहीं दिया। रोहित के ओपनिंग करने की वजह से केएल राहुल को नंबर 3 पर बैटिंग करने आना पड़ा।
शर्मनाक फॉर्म में रोहित शर्मा
पिछली 14 टेस्ट पारियों की बात करें तो रोहित शर्मा 6,5 , 23,8, 2, 52, 0, 9, 18, 11,3,6,10,3 रन बना पाए। इस दौरान उनके बल्ले से केवल एक ही बार अर्धशतक निकला हैं।
Indian skipper Rohit Sharma is gone for just three runs! #AUSvIND pic.twitter.com/m1fLiqKLO7
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2024
Fun Fact: The last time Steve Smith scored a Boxing Day Test century against India, the opposing captain announced his retirement after the match💀 pic.twitter.com/3py4LM13jh
— Dinda Academy (@academy_dinda) December 27, 2024
Just like MS Dhoni, he should announce the retirement befpre end of the series and let Indian team to go for the win at Sydney under captaincy of Bumrah.
Rohit is way beyond finished in tests & should not continue to play now.pic.twitter.com/Y9ixJiuH8x
— Rajiv (@Rajiv1841) December 27, 2024
Repost if you believe Rohit Sharma's career has been finished & he should take retirement asap#INDvAUS pic.twitter.com/pZCdi7hCRw
— Voice of Hindus (@Warlock_Shubh) December 27, 2024
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।